जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गौतम मौर्य ने 98 प्रतिशत प्राप्त कर में जिले में पाया प्रथम स्थान, प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी ने बच्चों को दी बधाई

प्रबंधक सूर्यमणि तिवारी ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों के बच्चे भी अब अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
 

सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट जारी करते हैं कई छात्र और छात्राओं के चेहरे खिल उठे। वहीं क्षेत्र के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के इंटर साइंस के छात्र गौतम मौर्य ने 98% अंक हासिल कर साइंस में जिले में टॉप किया।  अपने स्कूल में टॉप पर रहे तथा अजय कुमार मौर्य 95.80% के अंकों के साथ दूसरे स्थान पर तथा आकांक्षा मौर्य 95.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही।

इस मौके पर यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों के बच्चे भी अब अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। आगे चलकर यह बच्चे अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनाएंगे। बच्चों द्वारा कड़ी मेहनत के द्वारा ही आज ऐसा रिजल्ट उनके लिए बना है।

इस मौके पर रवि शंकर तिवारी, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्रा, राजकुमार तिवारी, अरविंद कुमार तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*