जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने की जनसुनवाई, 8 शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपा

जनसुनवाई में कुल 8 आवेदन प्राप्त हुये, जिसके निस्तारण हेतु  सदस्य महोदया ने सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र प्रेषित करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
 

श्रीमती गीता बिन्द ने किया चंदौली का दौरा

राज्य महिला आयोग की ओर से जनसुनवाई

साथ में किया गया अस्पताल का निरीक्षण

चंदौली जिले में राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती गीता बिन्द के द्वारा जनसुनवाई के साथ साथ निरीक्षण का कार्य किया गया।  सदस्य महोदया द्वारा S.N.C.U. वार्ड, पीकू वार्ड सहित पुरुष-महिला वार्डों का  पंडित  कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय में जाकर निरीक्षण किया गया।

इस दौरान निरीक्षण के पश्चात् बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत केक काट कर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत किया गया। पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय में कुल 21 नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी किट, बेबी टावेल तथा सम्मान पत्र दिया गया।

Geeta Bind Jan sunwayi

इसके  पीडब्लूडी गेस्ट हाउस  महिलाओं की समस्याओं पर जनसुनवाई किया गया। उक्त जनसुनवाई में कुल 8 आवेदन प्राप्त हुये, जिसके निस्तारण हेतु  सदस्य महोदया ने सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र प्रेषित करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किए जाने की बात कही गयी।

Geeta Bind Jan sunwayi

जनसुवाई कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी, पीडीडीयू नगर, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अपर मुख्य चित्साधिकारी, महिला थानाध्यक्ष, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रतिनिधि जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रतिनिधि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, प्रभारी वन स्टाप सेन्टर, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, सदस्य बाल कल्याण समिति, प्रतिनिधि जिला पंचायत राज अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन, चन्दौली सहित अन्य महिला कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Geeta Bind Jan sunwayi

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*