जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले में गेहूं खरीद की तैयारी शुरू, जिले में कुल 68 क्रय केंद्र किए गए स्थापित ​​​​​​​

गेहूं खरीद की तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन की ओर से अनुमोदन के बाद विभिन्न एजेंसियों के कुल 68 क्रय केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। किसान अपनी उपज बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में लग गए हैं। 
 

किसान अपनी उपज बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में लगे, बोरा

तौल मशीन आदि सुविधाएं करायी जा रही है उपलब्ध

विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से किसान बेच सकेंगे गेंहू

चंदौली जिले में गेहूं खरीद की तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन की ओर से अनुमोदन के बाद विभिन्न एजेंसियों के कुल 68 क्रय केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। किसान अपनी उपज बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में लग गए हैं। 


चंदौली जिला धान के कटोरे के रूप में अपनी पहचान रखता है। इसमें एक मार्च से गेहूं की खरीद को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी खेतों में ही फसल खड़ी है। शासन की ओर से अभी खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। पिछल वर्ष जिले में 83 हजार मिट्रिक टन खरीद का लक्ष्य था। इसके लिए कुल 87 क्रय केंद्र खोले गए थे। इस बार सभी विकास खंडों में विभिन्न एजेंसियों के क्रय केंद्र स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमोदन की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 68 क्रय केंद्र अनुमोदित किए जा चुके हैं। इन केंद्रों पर बोरा, तौल मशीन, झरना सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी सेंटरों पर शासन के निर्देशानुसार ई-पास मशीन से गेहूं की खरीद की जाएगी। किसान गेहूं बेचने के लिए अभी से ही रजिस्टेशन कराने में लग गए हैं। 


शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसर, किसानों के गेंहू खरीदने के लिए विकास क्षेत्र में गेंहू क्रय केंद्र बनाए गए हैं। मंगलवार को गेंहू खरीद क्रय केंद्र खुले रहे। लेकिन कोई भी किसान गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने नहीं पहुंचा। जबकि गेंहू की कटाई अभी शुरू भी नहीं हुई हैं। इन केंद्रों पर किसानों ने गेंहू खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन चालू है लेकिन क्रय केंद्रों पर किसानों ने खरीद के लिए नम्बर नहीं लगा रहे हैं।


 किसानों को गेहूं की फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए क्षेत्र में विपणन केंद्र शहाबगंज में 300 किसानों, बहुउद्देश्यीय प्राथमिक सहकारी समिति इलिया चार व सैदूपुर में चार शहाबगंज मे बारह किसानों ने रज्ट्रिरेशन कराया। इन क्रय केंद्रों पर 324 किसानों ने रज्ट्रिरेशन कराया है। विपणन केंद्र पर 300 किसानों ने गेंहू बेचने के लिए रज्ट्रिरेशन करा चुके हैं तथा बेन क्रय केंद्र पर अभी तक कोई भी किसान पंजीकरण नहीं कराया है। खरीद योजना के तहत गेंहू की खरीद अभी शुरू भी नहीं हुई है। लेकिन मंगलवार को गेंहू खरीद केंद्रों पर सन्नाटा छाया रहा। 


इस सम्बंध में एडीओ कोआपरेटिव सुनील कुमार पाल ने बताया कि गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीदारी के लिए तैयारी हो चुकी है। वहीं विपणन केंद्र के शाखा प्रभारी यतीन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बोरे व पैसे की कोई कमी नहीं है किसान अपनी गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे है।


वही विपणन अधिकारी अनुपम कुमार निगम का कहना है कि जल की तैयारीस क स्थापित कर दिए गए हैं। शासन से गेहूं खरीद का लक्ष्य अभी निर्धारित नहीं हुआ है।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*