जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण घरौनी वितरण कार्यक्रम रद्द

चंदौली जिले मे प्रधानमंत्री की ओर से शुक्रवार को स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
 

21 हजार लोगों को मिलेगा घरौनी प्रमाणपत्र

घरौनी मिलने से ग्रामीणों को मिलेगा बैंकिग सुविधा का आसानी से लाभ

 राष्ट्रीय शोक खत्म होने के बाद होगा वितरण का कार्य

चंदौली जिले मे प्रधानमंत्री की ओर से शुक्रवार को स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शोक खत्म होने के बाद ही होगा।
 घरौनी वितरण की तैयारी के लिए गुरूवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तहसील व ब्लॉक के अधिकारियों को हर गांवों में ग्रामीणों को घरौनी वितरण कराने का निर्देश दिया। घरौनी मिलने के बाद ग्रामीण अपने भूमि पर बैंकिंग सुविधा का लाभ आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकते है। तहसील में 21 हजार लोगों को योजना का लाभ मिलेगा।

तहसील के धानापुर, चहनिया और सकलडीहा ब्लॉक के अन्र्तगत कुल 441 गांव है। स्वामित्व योजना के तहत बीते माह ड्रोन से सर्वे करके ऑनलाइन घरौनी बनाया गया। जिसके तहत कुल 352 गांव का सर्वे ड्रोन से हुआ था। 272 गांव में करीब 21 हजार 500 घरौनी तैयार किया जा चुका है। 80 गांव का घरौनी बनाया जा रहा है। 79 गांव की आबादी भूखंड नहीं होने के कारण घरौनी नहीं बनाया गया है। 
 

बताया जा रहा है कि एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तहसील और ब्लॉक के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सुबह दस बजे से गांव गांव में राजस्व कर्मी, प्रधान, सचिव के नेतृत्व में वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इसके तहत ब्लॉकों पर भी पांच पांच गांवों के ग्रामीणों को घरौनी वितरण किया जायेगा। 

Gharauni distribution program


इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि घरौनी मिलने से ग्रामीणों को बैंकिग सुविधा का आसानी से लाभ मिल पायेगा। 
 

इस मौके पर तहसीलदार अजीत सिंह, नायब तहसीलदार आरिफ अंसारी, बीडीओ विजय कुमार सिंह, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, कानूनगों अखिलेश मिश्रा, अजय बहादूर सिंह सहित अन्य रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*