जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इस मामले में पेश होने के लिए चंदौली आए थे गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी

सांसद अफजाल अंसारी ने वर्ष 2014 में कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चंदौली जिले में जनसभा को संबोधित किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
 

चकरघट्टा थाने की पुलिस ने दाखिल की थी चार्जशीट

बिना परमीशन जनसभा करने का है आरोप

2 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

चंदौली  जिले में आज  MP/MLA कोर्ट में मंगलवार को गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी पेश हुए। जहां कोर्ट के द्वारा मामले की अगली सुनवाई 2 सितंबर निर्धारित कर दी गई है। सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ चकरघट्टा थाने की पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करते हुए कहा था कि सांसद ने 2014 में कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बगैर परमीशन के जनसभा की थी। यह नियम व कानून का उल्लंघन था।

आपको बता दें कि सांसद अफजाल अंसारी ने वर्ष 2014 में कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चंदौली जिले में जनसभा को संबोधित किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। आरोप था कि अफजाल अंसारी ने बगैर परमीशन के जनसभा को संबोधित किया था।

MP Afzal Ansari

इसी मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने न्यायाल में अफजाल अंसारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। जिसमें गाजीपुर के सांसद को दोषी बताया गया है। इसी मामले में मंगलवार को गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी कोर्ट में पेश होने के लिए चंदौली आए हुए थे। कोर्ट में पेशी के बाद सांसद अफजाल अंसारी गाजीपुर के लिए वापस लौट गए।

 हालांकि अफजाल अंसारी के कोर्ट में पेशी की सूचना पर पुलिस टीम चौकन्ना हो गई। पूरे परिसर के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया था। सांसद अफजाल अंसारी के अधिवक्ता जुबैर अहमद ने बताया कि गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के ऊपर बगैर अनुमति के सभा करने का मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी मामले में अफजाल कोर्ट में पेश होने के लिए आए हुए थे। जिसकी अगली सुनवाई दो सितंबर निर्धारित की गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*