जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लड़की को कुचलते हुए भाग निकला टैंकर ड्राइवर, हादसे के बाद लोगों ने लगाया जाम ​​​​​​​

तेज रफ्तार टैंकर ने ताजपुर गांव के समीप बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिसमें भाई तो बाल बाल बच गया, लेकिन बहन दूसरे तरफ गिरी और उसको टैंकर रौंदते हुए फरार हो गया। 
 

तेज टैंकर ने बाइक सवार भाई बहन को मारी टक्कर

बहन की हुई दर्दनाक मौत

 पुलिस ने परिजनों को सूचना दिए बगैर पीएम को भेज दी लाश

 

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर पेट्रोल भरा कर लौटते समय सकलडीहा से जा रहे तेज रफ्तार टैंकर ने ताजपुर गांव के समीप बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिसमें भाई तो बाल बाल बच गया, लेकिन बहन दूसरे तरफ गिरी और उसको टैंकर रौंदते हुए फरार हो गया। 

जानकारी में बताया जा रहा है कि इस हादसे में 14 साल की मांधाता पांडेय की पुत्री शिल्पी पांडेय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची सकलडीहा कोतवाली पुलिस एंबुलेंस में शिल्पी को लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के बिना सूचना दिए ही शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जिससे आक्रोशित परिजनों ने सकलडीहा चंदौली मार्ग को भोजापुर में जाम कर टैंकर चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। 

जाम की सूचना पर सकलडीहा कोतवाली प्रभारी अशोक मिश्रा मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा बूझकर शांत कराया और जाम जुड़वाया। तहरीर लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया,तब जाकर परिजन शांत हुए।

 आपको बता दें कि सेवखर गांव के निवासी मांधाता पांडे की पुत्री शिल्पी पांडे अपने भाई के साथ  रविवार को खरीदारी करने के लिए मोटर साइकिल से सकलडीहा बाजार आयी थी। इस दौरान बाइक में पेट्रोल भराने के लिए ताजपुर पेट्रोल पंप पर भाई बहन के साथ ही बैठा कर ले गया और तेल भरा कर वापस आते समय तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे भाई तो बाल बाल बच गया लेकिन बहन शिल्पी टैंकर की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

 इस संबंध में सकलडीहा थाना प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर टैंकर द्वारा एक युवती को कुचल दिया है, जिसकी मौत हो गई है। परिजनों को समझा बुझा दिया गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा लिखकर टैंकर को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के लिए करवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*