जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौकरी दिलाने के नाम पर हुआ यह खेल, शादी के लिए राजस्थान में बेची गई युवती ​​​​​​​

चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र से एक अजीब घटना सामने आ रही है जिसमें किसी रेनुका व दीपा नाम की औरतों ने फोन कर नौकरी दिलाने की बात कह कर गाजीपुर की युवती को वाराणसी बुलाकर बड़ी ही चालाकी से एक लाख में उसका सौदा कर करके बेंच दिया।
 

मुगलसराय की रहने वाली हैं रेनुका व दीपा

लड़कियों को फंसा कर बेंचने का खेल

गाजीपुर की लड़की के साथ हुयी घटना से खुली पोल

कौशांबी जिले की पुलिस ने दर्ज किया है मामला

 

चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र से एक अजीब घटना सामने आ रही है जिसमें किसी रेनुका व दीपा नाम की औरतों ने फोन कर नौकरी दिलाने की बात कह कर गाजीपुर की युवती को वाराणसी बुलाकर बड़ी ही चालाकी से एक लाख में उसका सौदा कर करके बेंच दिया।  उस लड़की को पांच लड़कों के साथ कार में बैठाकर राजस्थान के लिए भेज दिया। जब लड़की को पता चला तो वह किसी तरह अपनी जान को बचाकर पुलिस के पास गई और आप बीती बतायी तो  मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

जबरन शादी के लिए गाजीपुर की युवती को बेचने पर 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोखराज कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार दोनों महिलाओं की खोज की जा रही है।

बताते चले कि युवती को नौकरी का लालच देकर दो महिलाओं ने राजस्थान के युवक से सौदा किया था। कार से ले जाते समय रास्ते में सच पता चलने पर विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसी बीच कार सवार कोखराज कोतवाली के एक ढाबे पर रुके तो युवती दीवार फांदकर कोतवाली पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं, बेचने वाली दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है।


मुगलसराय की हैं रेनुका व दीपा


इस संबंध में गाजीपुर के बिरनो कोतवाली की युवती ने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे उसे चंदौली के मुगलसराय की रेनुका व दीपा ने फोन कर नौकरी दिलाने की बात कह वाराणसी बुलाया था। वाराणसी के कैंट में उन्होंने एक कार में सवार पांच लोगों के साथ बैठा दिया और बताया कि एक साइट पर जाना है। कार में राजस्थान के डीडवाना जिले के बरसू निवासी कैलाश चंद्र तिवारी, नोरतमल, मुकेश चंद्र तिवारी, सुरेश तिवारी व किशनगढ़ जनपद के अजमेर निवासी कैलाश शर्मा बैठे थे। उसे राजस्थान की तरफ ले जा रहे थे। 


शादी की बात पता चली तो भागी


रास्ते में सुरेश ने बताया कि उसने उससे शादी करने के लिए दीपा व रेनुका को एक लाख दिए हैं। युवती रोने लगी तो उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसे छोड़ने के एवज में दिए गए एक लाख रुपये मांगे। कहा कि पैसा नहीं मिलने पर जान से मार दूंगा। इसी बीच रात को सभी लोग कौशांबी जिले के कोखराज कोतवाली के एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके तो युवती चहारदीवारी फांदकर किसी तरह कोतवाली पहुंच गई। वहां आपबीती सुनाई तो पुलिस ने सात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि बेचने वाली दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*