गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे पूर्वांचल के कई प्रधान, जानिए चंदौली से किस प्रधान का हुआ है चयन
देशभर की पंचायतों के 500 प्रतिनिधियों आमंत्रित
उत्कृष्ट कार्य करने पर चंदौली के इस प्रधान को मिलेगा पुरस्कार
छह केंद्रीय योजनाओं का लाभ देने का रखा गया है मानक
चंदौली जिले में केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए देशभर की पंचायतों के 500 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में ऐसे ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया गया है जिन्होंने अपनी ग्राम पंचायतों में केंद्र सरकार की ओर से चिह्नित दस में से कम से कम छह केंद्रीय योजनाओं का लाभ 90 प्रतिशत या उससे अधिक लाभार्थियों तक पहुंचा दिया है।
पूर्वांचल के जौनपुर के नाथूपुर गांव की प्रधान शुचिता सिंह, आजमगढ़ के बीनापारा गांव के प्रधान मोहम्मद असलम खान व मीरजापुर के शाहपुर चौसा ग्राम पंचायत की प्रधान सविता सिंह व चेंदुली ग्राम पंचायत की प्रधान गुंजा सिंह व चंदौली से मवैया के प्रधान संजय कुमार का चयन गणतंत्र दिवस परेड समारोह के लिए किया गया है।
पंचायती राज विभाग के निदेशक अटल राय ने जिला पंचायती राज अधिकारियों को पत्र लिखकर ग्राम प्रधानों के नाम मांगे थे। ग्राम पंचायत स्तर पर विकास को गति देने के लिए केंद्रीय पंचायतीराज मंत्रालय प्रयासरत है। इस क्रम में अच्छा काम करने वाले पंचायत के ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पूर्वांचल के जिलों से अब तक आठ प्रधानों का चयन परेड में शामिल होने के लिए किया गया है।
चंदौली से मवैया के प्रधान संजय कुमार का चयन
चंदौली: जनपद के मवैया ग्राम पंचायत के प्रधान संजय कुमार को गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में शामिल होंगे। उन्हें यह सम्मान ग्राम पंचायत में विकास, संजय कुमार शिक्षा, स्वास्थ्य, जल स्वच्छता, जलवायु जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला है। जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा की ओर से जारी आमंत्रण पत्र ग्राम प्रधान को मिला है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






