ग्राम सचिवालय का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, तीन बिस्वा भूमि की हो गयी है पैमाइश
खेदाई नारायणपुर गांव में लटका था पंचायत भवन
गांव में तीन बिस्वा भूमि की पैमाइश
फसल काटने के बाद बनेगा पंचायत भवन
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक में स्थित खेदाई नारायणपुर गांव में कई वर्षों से अधर में लटके पंचायत भवन का निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरु हो जाएगा। राजस्व विभाग की टीम ने गांव के तीन बिस्वा भूमि की पैमाइश कर जमीन पहले ही उपलब्ध करा दी है।
बताते चलें कि हफ्ते भर के भीतर सचिवालय का निमार्ण शुरु होगा। भवन निर्माण का कच्चा व पक्का कार्य मनरेगा से कराया जाना है। अब तक गांव में सचिवालय न होने के कारण किराए के मकान में गांव के विकास का खाका खींचा जा रहा है लेकिन पंचायत भवन के लिए मिली जमीन से ग्रामीणों में आस जग गई है।
बता दें कि ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव ने कहा कि खेतों में फसल हैं, जहां काम करने के लिए रास्ता नही मिल पा रहा है। हफ्ते भर में फसल काटने के बाद पंचायत भवन के निर्माण का कार्य शुरू होगा। कहा कि पंचायत भवन न होने से गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले को लेकर तहसील दिवस पर व जिलाधिकारी कार्यालय पर आला अधिकारियों को अवगत कराया था। यह मेहनत अब रंग लाई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*