ग्राम समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी, सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
जिलाधिकारी ने किया ग्राम समाधान दिवस का उद्घाटन
ग्रामीणों ने रखीं पानी निकासी की शिकायतें
क्षतिग्रस्त कर्मनाशा पुल की मरम्मत की मांग
बाढ़ से हुए मकानों के नुकसान पर मुआवजे की अपील
चंदौली जिले के शहाबगंज में शुक्रवार को ग्राम पंचायत शहाबगंज के पंचायत भवन पर ग्राम समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कुल छह फरियादियों ने डीएम के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें पानी निकासी, क्षतिग्रस्त कर्मनाशा पुल की मरम्मत, बाढ़ में क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे और आवास दिलाने जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं।

ग्रामीणों ने बताया कि कर्मनाशा नदी के पुराने पुल की रेलिंग नदी में आई बाढ के कारण टूटी गयी , जिससे राहगीरों के लिए खतरा बना रहता है। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द पुल की रेलिंग की मरम्मत कराने की मांग की। इसके अलावा, कई गांवों में पानी निकासी की समस्या भी गंभीर बनी हुई है। भारी बरसात से जलभराव से पानी में सड़न पैदा हो गया है। जिसके कारण संक्रामक बिमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है।

वही नन्दलाल, अशोक व राजेन्द्र ने बाढ़ से उनके मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मुआवजा दिलाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया आवास आवंटित करने की मांग की। वहीं, एक फरियादी सुरेन्द्र मोदनवाल ने अपनी पट्टी की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत दर्ज कराई और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की। वही ग्राम प्रधान रामजीत साहनी ने नये कर्मनाशा पुल के पूर्वी छोर की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने की समस्या बताई जिसके कारण कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है।

जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही जांच कर समयबद्ध निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर पारदर्शी ढंग से किया जाए। किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र, बीडीओ दिनेश सिंह, थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान रामजीत साहनी, सचिव राजेन्द्र भारती, लेखपाल रमेश पाल सहित संबंधित विभागों के कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






