जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भीम बाबा मंदिर प्रांगण में उमड़ा आस्था और एकता का सैलाब: हिंदू सम्मेलन में सामाजिक समरसता का शंखनाद

चंदौली के भीम बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित भव्य हिंदू सम्मेलन में सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक संरक्षण का संकल्प लिया गया। स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विद्वान वक्ताओं के संबोधन ने उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति का नया जोश भर दिया।

 
 

भीम बाबा मंदिर में भव्य हिंदू सम्मेलन

हिंदू समाज को संगठित करने का संकल्प

स्कूली बच्चों द्वारा योग और नृत्य

वीर जवानों की वीरता का विशेष स्मरण

समाज में आपसी समरसता की मजबूत पहल

चंदौली जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक भीम बाबा मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में विभिन्न हिंदू जातियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को वैचारिक रूप से संगठित करना, आपस में समरसता की भावना को और अधिक प्रगाढ़ करना तथा लुप्त हो रहे सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण पर गंभीरता से विचार-विमर्श करना था। वक्ताओं ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि एक संगठित और जागरूक समाज ही देश की अखंडता को अक्षुण्ण रख सकता है और राष्ट्र निर्माण में प्रभावी भूमिका निभा सकता है।

Grand Hindu Conference Chandauli UP  Bhim Baba Temple event news  social harmony Hindu Sammelan India

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और योग से मोहा मन
सम्मेलन का एक मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग और शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां रहीं। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मंच पर योग, शास्त्रीय नृत्य और देशभक्ति गीतों की ऐसी मनमोहक प्रस्तुति दी कि पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने स्वास्थ्य, कला और भारतीय संस्कृति की खूबसूरती का संदेश दिया। इसके साथ ही, मंच से भारत माता के वीर जवानों के शौर्य और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया। उपस्थित लोगों को देश के रक्षकों की वीरता की कहानियों से अवगत कराया गया, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति की लहर दौड़ गई और युवाओं में राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगा।

विद्वान अतिथियों का शानदार उद्बोधन 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत प्रबोधन से सुखदेव जी, विजय लक्ष्मी जी, परमजीत सिंह जी, भुट्टन बाबा जी एवं मराछू राम जी ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि हिंदू समाज की एकता ही उसकी असली शक्ति है और हमारी संस्कृति हमारी पहचान है। उन्होंने आधुनिक दौर में युवाओं को अपने संस्कारों से जुड़े रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर पंचायत की चेयरमैन आभा जायसवाल ने सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश कुमार जायसवाल “बाढ़ू” ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सहयोगियों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

समरसता और एकजुटता के संकल्प के साथ समापन
इस भव्य सम्मेलन में समाज के हर वर्ग के प्रबुद्ध नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम के दौरान किड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील शर्मा, डॉ. रामआशीष कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में समाज में व्याप्त ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखने का संकल्प लिया। सम्मेलन का समापन अत्यंत शांतिपूर्ण और प्रेरणादायक माहौल में हुआ, जिसमें भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से सामाजिक चेतना जगाने की बात कही गई।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*