ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में दिखा चंदौली का जलवा, आकांक्षी जिलों में पहले नम्बर पर चंदौली
डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने गिनायीं खास बातें
57 निवेशकों ने किए 23 हजार 500 करोड़ रुपये के निवेश
इंडो इजरायल एक्सीलेंस सेंटर की हुयी तारीफ
अत्याधुनिक मत्स्य मंडी का जिक्र करके बताया लाभ
चंदौली में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का कार्यक्रम मुगलसराय थाना क्षेत्र के कटेसर स्थित एक लॉन में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के संबोधन को सुनने के साथ उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश वाला बनकर अपना संबोधन शुरू किया, यह हमारे लिए खुशी की बात है। उन्होंने इन्वेस्टर को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में उद्योग का माहौल बना है, जिससे निवेशक यहां उद्योग लगाने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। यूपी सरकार उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को 30 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है।
उन्होंने बताया कि चंदौली में 57 निवेशकों ने लगभग 23 हजार 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस निवेश से आकांक्षी जिलों में चंदौली पहले नम्बर पर आ गया है। उन्होंने इंडो इजरायल एक्सीलेंस सेंटर और अत्याधुनिक मत्स्य मंडी का जिक्र करते हुए कहा कि इसके चालू हो जाने के बाद चंदौली का विकसित स्वरुप सामने आएगा।
कार्यक्रम में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भी लोगों को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जनपद में उद्योग लगाने वाले निवेशकों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व अन्य अधिकारियों के साथ ही जनपद और अन्य जगहों से बड़ी संख्या आये निवेशक भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*