जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गार्ड व सुपरवाइजर बनने की चाहत वाले कई नौजवानों ने धानापुर ब्लाक पर किया हंगामा

 

चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी और सूचना विभाग के द्वारा निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड भर्ती की भ्रामक सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद नौकरी की उम्मीद में काफी संख्या में युवक सोमवार को धानापुर के खंड विकास कार्यालय पहुंच गये। जहां भर्ती नहीं होने की बात सुनकर सभी सन्न रह गये। 

इसके बाद युवकों ने भर्ती की मांग करते हुए विकास खंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस व धानापुर विकास खण्ड के बीडीओ साहब ने प्रदर्शन कर रहे युवकों को समझाबुझा कर शांत कराया। इसके बाद युवक वहां से लौट गये। 

बता दें की निजी कंपनी ने ब्लॉक स्तर पर सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती की सूचना प्रकाशित किया था, जिसमें ब्लाक के अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दे दी गयी थी। लेकिन अचानक 10 दिन पूर्व ही भर्ती की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था। सूचना के अभाव में युवक भर्ती में शामिल होने खंड विकास कार्यालय पहुंच गए थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*