जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली कोर्ट में बिना मास्क के नो-एंट्री, ऐसे होगी मुकदमों की सुनवाई

चंदौली जिले के कचहरी में कोविड-19 लेकर सतर्कता बरतने का काम शुरू हो गया है और कहा जा रहा है कि अब कचहरी में बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 

चंदौली कोर्ट में बिना मास्क के नो-एंट्री

ऐसे होगी मुकदमों की सुनवाई

चंदौली जिले के कचहरी में कोविड-19 लेकर सतर्कता बरतने का काम शुरू हो गया है और कहा जा रहा है कि अब कचहरी में बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

देश में कोरोनावायरस से खतरनाक वैरीअंट ओमक्रोन के बढ़ने का खतरा धीरे-धीरे सबको महसूस होने लगा है। ऐसे में न्यायालय परिसर में पहले की से अपेक्षाकृत अधिक सतर्कता बढ़ाने की पहल शुरू कर दी गई है। कहा जा रहा है कि इस दौरान न्यायालय कक्ष में कम से कम लोगों को प्रवेश की इजाजत मिलेगी और बिना मास्क वाले लोगों को कचहरी के अंदर इंट्री नहीं मिल पाएगी।

 चंदौली जिले के न्यायालय परिसर में जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराने के लिए जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक करके पत्र भेजकर सबको इस बात की सूचना दी है। जिला जज ने हाईकोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देते हुए एक लंबा चौड़ा पत्र जारी किया है और न्यायालय और कचहरी परिसर के बारे में गाइडलाइन्स का जिक्र किया है।

इसके साथ ही साथ कहा गया है कि मुख्य द्वार पर ही थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी। न्यायिक अधिकारियों ने सिविल बार और डिस्ट्रिक्ट बार व डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्षों व पदाधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि पूर्व की भांति मुकदमों की सुनवाई कराना के लिए सहयोग की अपील की है। साथ ही सबको कोविड गाइडलाइन का पालन  करने के लिए कहा है।  

 जिला के जनपद न्यायाधीश के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को आप इस तरह से देख सकते हैं...

Guidelines For Chandauli Court

Guidelines For Chandauli Court

Guidelines For Chandauli Court

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*