जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में अपराधियों पर शिकंजा कस रही पुलिस, अब तक 196 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई

एसपी का यह भी मानना है कि यदि कोई अपराधी प्रारंभिक स्तर पर ही अपराधों में संलिप्त रहा हो और वर्तमान समय में उसकी गतिविधियाँ बंद हों, तो ऐसे लोगों को सुधारने का अवसर दिया जाना चाहिए।
 

SP आदित्य लांग्हे के निर्देश पर हो रही सख़्त कार्रवाई

2025 में 196 अपराधियों पर गुंडा एक्ट रिपोर्ट

SP खुद कर रहे हैं फाइलों की मॉनिटरिंग

रात में भी सक्रिय रहती पुलिस टीम की कार्यवाही

थाना प्रभारियों को पुराने आपराधिक इतिहास खंगालने के निर्देश

चंदौली जनपद में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जनपद में अपराध की जड़ों को खत्म करने और समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों तथा पुलिस टीमों को सक्रिय किया है।

पुलिस अधीक्षक का स्पष्ट निर्देश है कि अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाए और जो व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त पाए जाएँ, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में गुंडा एक्ट की कार्यवाही को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जा रही है। जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है कि चिन्हित अपराधियों पर न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया जाए, बल्कि उनके पुराने आपराधिक इतिहास को खंगालते हुए चालानी रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय में प्रेषित की जाए।

sp aditya langeh

हालांकि, एसपी का यह भी मानना है कि यदि कोई अपराधी प्रारंभिक स्तर पर ही अपराधों में संलिप्त रहा हो और वर्तमान समय में उसकी गतिविधियाँ बंद हों, तो ऐसे लोगों को सुधारने का अवसर दिया जाना चाहिए। इस संतुलित दृष्टिकोण के माध्यम से अपराधियों में भय और आम जनता में विश्वास दोनों ही बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक स्वयं लगातार गुंडा एक्ट से संबंधित फाइलों की समीक्षा करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। वर्ष 2025 में अब तक जनपद में बड़ी संख्या में अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के अंतर्गत चालानी रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की गई है।

थाना-वार यदि देखा जाए तो चंदौली कोतवाली में 15, सैयदराजा में 14, कंदवा में 6, मुगलसराय में 20, अलीनगर में 16, बबुरी में 9, सकलडीहा में 14, बलुआ में 20, धानापुर में 12, धीना में 10, चकिया में सबसे अधिक 36,शहाबगंज में 3, नौगढ़ में 7, चकरघट्टा में  6 चलानी रिपोर्ट की गई है । इसके अतिरिक्त जीआरपी डीडीयू नगर द्वारा भी 4 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।

इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी स्तर पर भी उल्लेखनीय कार्य हुआ है। सदर क्षेत्राधिकारी के कुल 35, डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी अंतर्गत 45, सकलडीहा क्षेत्राधिकारी अंतर्गत 56, चकिया क्षेत्राधिकारी अंतर्गत 43, नौगढ़ क्षेत्राधिकारी अंतर्गत 13 तथा जीआरपी डीडीयू नगर के अंतर्गत 4 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही संपन्न कराई गई है।

इस कठोर कार्यवाही का असर जनपद में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में भय का माहौल है, वहीं आम जनता को यह विश्वास हुआ है कि पुलिस प्रशासन उनके हितों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है।

 चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपनाई गई यह कार्ययोजना तैयार जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। नियमित निगरानी, अपराधियों की पहचान, त्वरित कानूनी कार्यवाही और सुधार की गुंजाइश इन सबका संतुलित मिश्रण पुलिस की नई कार्यप्रणाली का परिचायक है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रकार की सतत कार्रवाई से चंदौली जनपद अपराध मुक्त और सुरक्षित वातावरण की ओर अग्रसर होगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*