हज-2026 यात्रा के लिए चंदौली ज़िले से आप कर सकते हैं अप्लाई, पढ़ लीजिए नए नियम व जानकारी

हज के आवेदन की तैयारी शुरू
पासपोर्ट संबंधी निर्देश भी किए गए जारी
अधिकारिक घोषणा जुलाई 2025 में संभावित
इच्छुक आवेदकों को समय से पहले करें तैयारी
चंदौली जनपद के अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि हज-2026 (1447 हिजरी) यात्रा की तैयारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, लखनऊ द्वारा जारी किए गए हैं। इस संबंध में सऊदी सरकार द्वारा 08 जून, 2025 को प्रारंभिक व्यवस्था से संबंधित प्रपत्र जारी किया गया है।

हज-2026 की अधिकारिक घोषणा जुलाई 2025 में संभावित है, ऐसे में इच्छुक यात्रियों को अभी से अपने पासपोर्ट और दस्तावेज़ों की तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हज-2026 के लिए केवल मशीन पठित पासपोर्ट ही मान्य होंगे, जबकि हस्तलिखित पासपोर्ट को अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त, पासपोर्ट की वैधता कम से कम 31 दिसंबर, 2026 तक होनी चाहिए। यदि किसी आवेदक का पासपोर्ट इससे पहले समाप्त हो रहा है, तो उन्हें तुरंत नया पासपोर्ट बनवाने की सलाह दी गई है। साथ ही, नुसुक पोर्टल की आवश्यकताओं के अनुरूप आवेदकों को पासपोर्ट में सरनेम/लास्ट नेम का कॉलम खाली नहीं छोड़ना चाहिए, ताकि भविष्य में आवेदन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
हज यात्रा की तैयारी एक लंबी प्रक्रिया होती है, जिसमें दस्तावेज़ों की पूर्णता सबसे अहम है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जैसे ही जुलाई में हज-2026 की घोषणा होगी, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में पासपोर्ट की वैधता और सही जानकारी होना अनिवार्य है।
इस संबंध में चंदौली जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि समय रहते आवश्यक दस्तावेज़ पूरे कर लें, ताकि पवित्र हज यात्रा में कोई बाधा न आए और इच्छुक लोग बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*