नौगढ़ के खराब हैंड पंपों की 24 घंटे में मरम्मत करने के निर्देश, देखिए कौन सुनता है आदेश
खंड विकास अधिकारी अमित कुमार का फरमान
ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिवों को देना है ध्यान
सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर कराएं मरम्मत
चंदौली जिले के पहाड़ी क्षेत्र नौगढ़ में अधिकांश हैंडपंप खराब हो जाने से पेययजल की समस्या हो गई थी। ग्रामीणों के लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद विभागीय अधिकारियों ने समस्या दूर कराने की पहल शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीणों को जल्द ही राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने सभी ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिवों को सख्त निर्देश जारी कर चेताया है कि गांव, बस्ती, कस्बा आदि स्थानों पर स्थापित सरकारी हैंडपंपों को खराब होने की सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर मरम्मत कार्य कराया जाय। वहीं टैंकर से की जाने वाली पानी की आपूर्ति में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बताते चलें कि एडीओ पंचायत आषुतोष श्रीवास्तव प्रत्येक कार्य दिवस में पेयजल की सुविधा का निरीक्षण कर रिपोर्ट दिए जाने का सख्त निर्देश दिया। बताया कि क्षेत्र में कुल 124 राजस्व गांवों में शुद्ध पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए करीब 2 हजार सरकारी हैंडपंप लगाए गए हैं। वहीं छह ग्राम पंचायतों में पानी टंकी के माध्यम से पानी की आपूर्ति और 07 गांवों में पेयजल के लिए आरक्षित भैसौड़ा बांध का पानी दिया जाता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*