जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हेल्थ ATM बूथ बने शोपीस, मरीजों को नहीं मिल रहा है इसका लाभ, तरह-तरह के बहाने बना रहे साहब लोग

तमाम प्रकार की जांच मिनटों में होने की सुविधा है, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से मशीन काम नहीं कर रही हैं। इससे परेशानी हो रही है।
 

37.89 लाख से सरकारी अस्पतालों में लगी हैं 9 मशीनें

सवा साल में 245 मरीजों की ही हो सकी है जांच

लाखों खर्च करने के बाद नहीं मिल रहा है जनता को लाभ

चंदौली जिले के सरकारी अस्पतालों में लगे हेल्थ एटीएम बूथ शोपीस बने हुए हैं। हालत यह कि सवा साल में सभी नौ मशीनों से 245 मरीजों की ही जांच ही हुई हैं। गुरुवार को जांच पड़ताल करने पर पता चला कि 12 जुलाई से किट की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने की जानकारी हुई। हाल यह कि कई मशीनों से जांच नहीं हो रही। इससे मरीजों को जांच कराने के लिए भटकना पड़ रहा है। पैथालाजी से महंगी जांचें कराने पर जेब ढीली हो रही।

आपको बता दें कि जिला अस्पताल के अलावा जिले की आठ सीएचसी-पीएचसी में जांच की सुविधा के लिए सांसद व विधायक निधि से 37.89 लाख की लागत से हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं। मशीनों की दशा यह है कि मरीज इस पर वजन व लंबाई का सिर्फ माप कर रहे हैं।

बताते चलें कि तमाम प्रकार की जांच मिनटों में होने की सुविधा है, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से मशीन काम नहीं कर रही हैं। इससे परेशानी हो रही है। नौगढ़, सदर, शहाबगंज व धानापुर में लगे हेल्थ एटीएम शोपीस बने हैं।

हेल्थ एटीएम की कीमत 4.21 लाख
एक हेल्थ एटीएम की कीमत 4.21 लाख रुपये है। एक साल पहले इनका लोकार्पण जनप्रतिनिधियों ने ही किया था। अब बंद पड़े हेल्थ एटीएम की दुर्दशा की ओर उनका भी कोई ध्यान नहीं है।

होती थीं 50 से अधिक जांच

एटीएम से शरीर की स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, वजन, लंबाई, शरीर में आक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स, मेटाबोलिक एज, बाडी फेट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट आदि के अलावा ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, डेंगू, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, एचआइवी, ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी समेत 50 से अधिक जांचे होती थीं।

यहां नहीं हैं मशीनें

जिला संयुक्त चिकित्सालय व पीएचसी चकिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैढ़ी, भोगवारा व राजकीय महिला चिकित्सालय पीडीडीयू नगर में मशीनें नहीं लगी हैं।

इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय ने बताया कि सभी हेल्थ एटीएम को चालू हालत में रखने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए गए है। किट की उपलब्धता की जानकारी ली जाएगी। यदि किट पर्याप्त नहीं है तो उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*