मनमाने तरीके से चल रहे हैं डायग्नास्टिक सेंटर, छापा मारकर स्वास्थ्य विभाग ने किया सील
उपजिलाधिकारी की पहल पर एक्शन
केंद्र के संचालक के खिलाफ मुकदमा भी हुआ दर्ज
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने की कार्रवाई
चंदौली जिले के चकिया कस्बे के कबीर नगर में मानक के खिलाफ चल रहे डायग्नास्टिक सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को सील कर दिया। साथ ही जांच केंद्र के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि एसडीएम दिव्या ओझा ने शनिवार की शाम ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच की थी। इस दौरान पता चला कि जिस चिकित्सक के नाम से डायग्नोस्टिक सेंटर पंजीकृत है, वह मौजूद ही नहीं है। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
इसी क्रम में रविवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय, पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विकास सिन्हा ने डायग्नोस्टिक सेंटर और भवन को भी सील कर दिया। साथ ही जांच केंद्र के संचालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय ने बताया कि मानक और नियम के विरुद्ध डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन किया जा रहा था। इसलिए उसे सील कर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*