प्रदेश के 27 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट, जानिए कैसा होगा चंदौली जिले का मौसम
गर्मी ने पिछले 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
प्रदेश में 72 घंटे में कई दर्जन लोगों की मौत की खबरें
उत्तर प्रदेश के के इन 27 जिलों में हीट वेव का भारी असर
वहीं मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा इस बात की संभावना जताई जा रही है कि अगले एक-दो दिन में मौसम का अनुमान बदल सकता है, लेकिन लगातार बढ़ते तापमान के चलते उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिन 27 जिलों में इसका असर दिखाई देगा, उसमें चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया जैसे जिले शामिल हैं।
शुक्रवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को उम्मीद थी की तीखी धूप से राहत मिलेगी लेकिन जैसे-जैसे मौसम चढ़ता गया धूप तेजी हो गई। इसके साथ रिकॉर्ड तोड़ तापमान ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी। दोपहर बाद तक तापमान 44 और 45 डिग्री के आसपास देखा गया।
इस दौरान बिजली के उपकरण भी बार-बार बाधित हो रही बिजली सप्लाई से ठप होते जा रहे थे और दिनभर गर्मी के बढ़ने का सिलसिला जारी रहा और लोग ठंडा पानी तथा अन्य तरह के पेय पदार्थ पीकर गर्मी से राहत महसूस करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले एक-दो दिनों में कुछ राहत मिल सकती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*