अनाथ बेटी की हेया किन्नर ने कराई शादी, मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई चादर

जानिए हेया किन्नर की मन्नत की कहानी
इसीलिए रेलवे स्टेशन के लाइन शहीद बाबा के मजार पर चढ़ाई चादर
छोटी बहन की शादी से खुश होकर किया आयोजन
चंदौली जिले के मुगलसराय स्थित कसाब महाल से बृहस्पतिवार को हेया किन्नर के नेतृत्व में सैकड़ों किन्नरों ने मन्नत पूरी होने पर परंपरागत तरीके से लाइन शहीद बाबा के मजार चादरपोशी की। यह घटना नगर में किन्नरों की आस्था को लेकर चर्चा का विषय बनी रही।
आपको बता दें हेया किन्नर ने बचपन से एक लड़की को गोद ले रखा था। गोद लेने के बाद उसका नाम होमा रखा, जब होमा बड़ी हुई तो हेया किन्नर को शादी की चिंता को लेकर परेशान थी। वहीं जिसकी मन्नत के लिए पीडीडीयू नगर स्टेशन पर लाइन शहीद बाबा से दुआ की, लेकिन होमा के लिए कुछ दिन बाद रिश्ता आने लगा, फिर बनारस में होमा की शादी तय की गई। शादी तय होने के बाद हेया किन्नर के संगठनों के साथ 13 फरवरी को मुगलसराय से धूमधाम से होमा की शादी कराई। शादी होने के बाद होमा अपने घर अच्छे से रहने लगी।
वहीं हेया किन्नर ने जो मुराद मांगी थी, वह पूरी होने पर डीजे व ढोल नगाड़े के साथ सैकड़ों किन्नरों ने बैंड बाजा की धुन पर नाचते गाते मुगलसराय सब्जीमंडी शुरू होकर नगर से होते हुए पीडीडीयू नगर स्टेशन पहुंचे। इसके बाद लाइन शहीद बाबा की दरगाह पर जाकर परंपरागत तरीके से चादरपोशी की।
यह पूरा मामला नगर में किन्नरों की आस्था को लेकर चर्चा का विषय बना रहा। वहीं किन्नरों द्वारा चादर पोशी को जाते समय सड़क पर बैंड बाजे की धुन पर नाचने गाने से जाम की स्थिति बनी रही। लेकिन ट्रैफिक पुलिस की सहयोग से जाम नहीं लग सका।

इस दौरान हेया किन्नर ने बताया कि मैं अपनी छोटी बहन होमा को बचपन से पालकर बड़ा किया और बाबा की दुआ से शादी भी हो गई और हमारी छोटी बहन ससुराल में खुश है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*