जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले के 64 विद्यालयों के उपर से दौड़ रही है मौत, हाईटेंशन तार हटाने का आया है फरमान

चंदौली जिले के विभिन्न ब्लाकों में 64 ऐसे विद्यालय हैं जिनके उपर से हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं। हालांकि इन तारों को जल्द हटाने का फरमान है लेकिन अभी हटाया नहीं गया है।
 

हाईटेशन तार हटवाने की हो रही तैयारी

बिजली विभाग की ओर से 77 लाख 902 रुपये के स्टीमेट की मांग

शासन से आ गया है इसके लिए आदेश

देखिए कब तक होती है कार्रवाई

चंदौली जिले के विभिन्न ब्लाकों में 64 ऐसे विद्यालय हैं जिनके उपर से हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं। हालांकि इन तारों को जल्द हटाने का फरमान है लेकिन अभी हटाया नहीं गया है। जिसके कारण परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा निदेशक ने ऐसे स्कूलों की जानकारी बीएसए से मांगी है। बीएसए ने जिले में चिन्हित इस तरह के 64 स्कूलों से अवगत कराते हुए हाईटेंशन तार को हटवाने के लिए बिजली विभाग की ओर से बनाए गए 77 लाख से अधिक के स्टीमेट के अनुसार शासन से धनराशि की मांग की है।

बताते चलें कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। इसके बावजुद परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।  जिले के विभिन्न ब्लाकों में 64 ऐसे विद्यालय हैं जिनके उपर से हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं। इसमें बरहनी विकास खंड में 14, धानापुर ब्लाक में 10, सकलडीहा में 12, नियामताबाद में 4, शहाबगंज में 7, सदर ब्लाक में 7, चकिया और नौगढ़ विकास खंड में 5-5 विद्यालय शामिल हैं।

गुजरने वाले हाईटेशन तार हटवाने के लिए बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र के जरिए अवगत कराया है। वहीं बिजली की लाइन हटवाने के लिए अब तक क्या प्रयास किए गए है इसकी भी रिपोर्ट मांगी है। बिजली विभाग की ओर से 77 लाख 902 रुपये का स्टीमेट बनाया गया है। फिलहाल इससे शासन को अवगत कराते हुए बीएसए ने धनराशि की मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*