जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में नए साइबर थाने के लिए मिली जमीन, 3.24 करोड़ खर्च करके बनेगा हाईटेक साइबर पुलिस थाना

चंदौली जिले में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जल्द ही नए साइबर थाना का निर्माण होगा। इसके लिए अलीनगर थाने के पीछे जमीन चिह्नित कर ली गई है। साथ ही शासन से इसके लिए शासन से 3.24 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है।
 

 अलीनगर में बनेगा जनपद स्तरीय साइबर थाना

3.24 करोड़ रुपये से होगा निर्माण

साइबर थाना बनने साइबर क्राइम से पीड़ितों को मिलेगी मदद  

 

चंदौली जिले में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जल्द ही नए साइबर थाना का निर्माण होगा। इसके लिए अलीनगर थाने के पीछे जमीन चिह्नित कर ली गई है। साथ ही शासन से इसके लिए शासन से 3.24 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है। अभी साइबर थाना चंदौली स्थित पुलिस लाइन में एक कमरे में संचालित हो रहा है। जहां बैठने से लेकर पीड़ितों को भी परेशानी होती है। लेकिन अब थाना बन जाने से काफी सहूलियत होगी। 


पुलिस विभाग की मांग पर राजस्व विभाग ने बीते वर्ष में साइबर थाने के लिए अलीनगर थाने के पीछे 1280 वर्ग मीटर जमीन चिन्हित कर भूमि आवंटित कर दी। पुलिस विभाग की ओर से शासन को तीन करोड़ 39 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया। जिसके सापेक्ष तीन करोड़ 24 लाख 22 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी गई। अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जग गई है। साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिसिंग व्यवस्था को और ज्यादा हाईटेक करने की तैयारी में अफसर जुटे हैं। 


वर्ष 2023 में साइबर क्राइम थाने की स्थापना करने के बाद पुलिस लाइन परिसर स्थित एक भवन में इसका संचालन शुरू किया गया। जगह की कमी के चलते कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साइबर अपराध के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में हाईटेक आधुनिक सुविधा से लैस कर अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग ने राजस्व विभाग को पत्र भेज कर भूमि आवंटित करने की मांग की थी। राजस्व विभाग ने अलीनगर थाने के पीछे जमीन इसके लिए आवंटित कर दी। 


हाईटेक संसाधनों से लैस होगा : 
साइबर थाने में कंप्यूटर के साथ ही हाईटेक सॉफ्टवेयर होंगे, जिनके जरिये साइबर शातिरों को ट्रैक किया जा सकेगा। तकनीक में महारत हासिल करने वाले पुलिस महकमे से चुनिंदा अफसर व कर्मियों को यहां तैनाती दी जाएगी। थाने में आने वाले पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित कार्रवाई से सहायता प्रदान करना, फ्रॉड होने पर हैकर आरोपी के खाते को सीज कराना, सोशल मीडिया संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करना, थाने पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों के विवेचकों को तकनीकी सहायता प्रदान करना, साक्ष्य संरक्षण, साक्ष्य विश्लेषण व साक्ष्य संकलन की सुविधा मिलेगी। लोकेशन पता कर अपराधी पर कार्रवाई करने में कर्मियों को सहायता मिलेगी।


इस सम्बंध में चंदौली अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में में अभी साइबर थाना पुलिस लाइन में एक कमरे में चलता था। साइबर थाना निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। इसके लिए अलीनगर में जगह पहले चिह्नित की जा चुकी है। शासन से धन जारी होने के बाद अब इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*