विद्युत विभाग की लापरवाही बनी मौत की वजह, चंदौली में हाईटेंशन तार से व्यक्ति और कुत्ते की दर्दनाक मौत
चंदौली के कंदवा थाना क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट के टूटे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति और उसके पालतू कुत्ते की मौत हो गई। घटना ने विद्युत विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया।
हाईटेंशन तार से दर्दनाक मौत
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही
शौच के दौरान हुआ हादसा
मालिक के साथ कुत्ते की मौत
गांव में आक्रोश और शोक
चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के पई, कुशी गांव में मंगलवार सुबह बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जहां एक व्यक्ति की जान चली गई वही उसका पालतू कुत्ता भी अंतिम यात्रा में साथ अपने प्राणों की आहुति दे दी। शौच करने के लिए जाने के दौरान रास्ते पर टूट कर गिरे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पई कुशी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घर से कुत्ते के साथ टहलने निकले 50 वर्षीय पारस बिन्द जा रहे थे तभी रास्ते पर टूट कर गिरे हुए 11 हजार के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए।
बताया जा रहा है की पारस बिन्द अपने पालतू कुत्ते के साथ शौच के लिए गांव के बाहर गए थे। इसी दौरान अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से डेढ़गांवा फीडर की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का एक तार पोल से टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था।
घना कोहरा होने के कारण पारस बिन्द और उनके कुत्ते को जमीन पर गिरा हुआ तार दिखाई नहीं दिया। वे दोनों अनजाने में तार के संपर्क में आ गए, जिससे हाईटेंशन करंट लगने से वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। भोर का समय होने के कारण कोई इस आपदा से बचाने वाला नहीं दिखाई दिया जिससे कुत्ते और उसके स्वामी की तड़प तड़प कर मौत हो गई ।जब रास्ते से लोग आना-जाना प्रारंभ किये तो घटना देखकर लोग हैरान हो गए।तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
इस संबंध में कंदवा थाना अध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि बिजली की करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों द्वारा जर्जर तार की सूचना नहीं दी गई थी नहीं तो उसे समय रहते ठीक करा दिया गया होता और इस तरह की घटना नहीं होती।
घटना की सूचना मिलते ही कंदवा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक पारस बिन्द के परिवार में दो पुत्र
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







