जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

होली मिलन समारोह के साथ रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण

मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल ने कहा कि रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने सामाजिक सद्भाव,प्रेम का अनूठा उदाहरण पेश किया है। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना समय-समय पर गरीबों की मदद करना आदि कार्य काबिले तारीफ है।
 

 रमन डेयरी के सभागार में होली मिलन समारोह

विधायक रमेश जायसवाल भी रहे मौजूद

 एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 

चन्दौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र में रमन डेयरी के सभागार में रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में  आगंतुकों का स्वागत टोपी व अबीर गुलाल लगाकर उद्यमियों ने किया।

Holi Milan Samaroh

बता दें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के संरक्षक आर के चौधरी ने संयुक्त रूप से रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवाया जिसमें अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार निर्वाचित डीएस मिश्रा, महामंत्री राकेश जायसवाल,उपाध्यक्ष सुरेश पटेल और शैलेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल प्रमुख रहे। होली मिलन समारोह में हास्य कवियों ने अपने गीत व कविताओं से उपस्थित उद्यमियों व श्रोता गणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

Holi Milan Samaroh
मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल ने कहा कि रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने सामाजिक सद्भाव,प्रेम का अनूठा उदाहरण पेश किया है। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना समय-समय पर गरीबों की मदद करना आदि कार्य काबिले तारीफ है। होली मिलन समारोह में कवियों ने अपने गीतों से जो समा बांधा वह भी काबिले तारीफ है नए पदाधिकारियों को बधाई भी दिया और कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा से करें।


 इस दौरान पर आर के चौधरी,शेषपाल गर्ग, ऋत्विक जैन, नरेंद्र सिंह, संजय गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, रवि गुप्ता, संदीप सिंह, अतर सिंह, सुरेंद्र सोनी आदि उद्यमी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*