होली पर जिले में 1670 स्थानों पर जलेंगी होलिकाएं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

होली पर्व को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट
पीएसी और पुलिस बल की तैनाती से होगी कड़ी निगरानी
64 संवेदनशील और 25 अतिसंवेदनशील स्थान चिह्नित
चंदौली जिले में इस बार 1670 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। प्रशासन की तरफ 64 संवेदनशील और 25 अतिसंवेदनशील होलिकाएं चिह्नित की गई हैं। वहां सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है, ताकि होली पर्व पर किसी प्रकार की कोई घटना न होने पाए।

आपको बता दें कि जिले में 1670 होलिका गाड़ी गई है। जिला प्रशासन की ओर से 64 संवेदनशील व 25 अतिसंवेदनशील होलिका चिह्नित की गई है। इन स्थानों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ पीएसी की भी तैनाती की जाएगी।
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि सभी थानों में बैठक करने के साथ ही पैदल गश्त कर लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने की अपील की गई है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में बनाई गई समितियों के सदस्यों को भी अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने रखने के लिए प्रयास करने को कहा गया है। वहीं थानों में बैठक करके संभ्रांत नागरिकों को अवगत कराया गया है कि डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। अनुमति के बगैर कोई डीजे बजाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सभी थानों में बैठक आयोजित कर संभ्रांत नागरिकों को शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की जा रही है। लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*