जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अपनी बिल्डिंग में चलेंगे 5 और होम्योपैथिक अस्पताल, सरकार ने दे दी मंजूरी

विभाग ने शासन को इसकी विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) भेज है। स्वीकृति व कार्यदायी संस्था शासन को नामित करना है। मार्च के दूसरे सप्ताह में कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है। साथ ही साथ दिसंबर 2024 तक सभी के भवन तैयार हो जाएंगे।
 

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों का कायाकल्प

इन अस्पतालों को मिलेगी अपनी बिल्डिंग

2.45 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा काम

चंदौली जनपदवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें होम्योपैथ चिकित्सा की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। जनपद के 5 और राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के  अपने भवन बनेंगे। आदेश के अनुसार इसके लिए प्रति अस्पताल 11 सौ स्क्वायर मीटर भूमि चिह्नित कर ली गई है। इनके निर्माण पर 2.45 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

होम्योपैथी चिकित्सा को अब और रफ्तार देने के लिए शासन की ओर से नई पहल की गई है। दान में मिले एक-दो कमरों में ही संचालित इन होम्योपैथी अस्पताल को अपना भवन देने की कवायद शुरू हो गई है। शासन से मुहर लगने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। विभाग इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन ने उप्र प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड( यूपीपीसीएल) से इन अस्पतालों के भवन निर्माण की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया।

विभाग ने शासन को इसकी विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) भेज है। स्वीकृति व कार्यदायी संस्था शासन को नामित करना है। मार्च के दूसरे सप्ताह में कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है। साथ ही साथ दिसंबर 2024 तक सभी के भवन तैयार हो जाएंगे।

homeopathic hospitals

अब मरीजों में एलोपैथी चिकित्सा के साथ होम्येपैथी चिकित्सा के प्रति भी काफी रुझान बढ़ रहा है। हालाकि, जिले में सरकारी होम्योपैथी के अस्पतालों की स्थिति उतनी बेहतर नहीं है, लेकिन मरीज अस्पतालों की ओर रुख करते हैं। इन अस्पतालों का संचालन किराए के भवनों में हो रहा था। जिले की बात करें तो इसमें से केवल आठ राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालयों का अपना भवन है। शेष 13 दान के कमरे में ही जैसे तैसे चल रहे हैं।
चंदौली जिले के इलियासपुर (दुल्हीपुर), तारनपुर, पंचदेउरा, आलमखातोपुर, मुसाहिबपुर (चकिया) में अपना भवन तैयार होने वाला है। इसके अलावा अन्य अस्पतालों के निर्माण का रास्ता साफ हो रहा है। चकिया के इंद्रपुरवा और नौगढ़ के पिपराही में संचालित चिकित्सालय के लिए भूमि की तलाश कर ली गयी है। इसमें खतौनी पर नामांतरण की प्रक्रिया चल रही है। अधिकारी का दावा है कि यह काम जल्द पूरा हो जाएगा और इसकी डीपीआर तैयार करती है शासन को भेज दी जाएगी, ताकि धन स्वीकृत हो सके।
जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. इंदु विश्वकर्मा का कहना है कि जिले में 7 अस्पतालों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है और 5 अन्य के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। इनके बन जाने से जिले में होम्योपैथिक चिकित्सा और बेहतर होगी।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*