जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में अस्पतालों की दादागिरी, वनवासी महिला को हॉस्पिटल के प्रबंधक ने बनाया बंधक, थाने में पहुंची तहरीर

 पीड़िता के पति ने  गांव के प्रधान यशवंत यादव की मदद से ₹5000 लेकर दुबारा पहुंचा। महिला के पति की फरियाद को अनसुनी करते हुए झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा  वनवासी  महिला को डिस्चार्ज नहीं किया गया, बल्कि ₹14000 लेने के बाद ही छोड़ने को कहा।
 

थाना प्रभारी ने महिला को सीएचसी में कराया भर्ती

लौवारी गांव का है मामला

जानिए पूरा मामला 
 


चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के लौवारी गांव की  सुनीता कोल नाम की एक  महिला 24 मई मंगलवार को सायं काल पेट दर्द और सांस लेने की  तकलीफ के चलते कस्बा स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल  में भर्ती हुई थी। तथा कथित डॉक्टर ने ₹900 जमा कराने के बाद औपचारिक रूप से वार्ड में भर्ती कर लिया। तीन घंटे बाद पत्नी की हालत में सुधार होने पर महिला के पति नंदकिशोर ने घर जाने के लिए छुट्टी मांगी। तथाकथित डॉक्टर  ने कहा कि अब वह बिल्कुल ठीक हो गई है। ‌लेकिन अभी ₹14000 और चाहिए। आरोप है कि पति के लाख हाथ पैर जोड़ने के बाद भी उसे रहम नहीं आया।

Hospital captured female

 पीड़िता के पति ने  गांव के प्रधान यशवंत यादव की मदद से ₹5000 लेकर दुबारा पहुंचा। महिला के पति की फरियाद को अनसुनी करते हुए झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा  वनवासी  महिला को डिस्चार्ज नहीं किया गया, बल्कि ₹14000 लेने के बाद ही छोड़ने को कहा। अस्पताल के संचालक पर  आरोप है कि उसने शुरू में ₹900 लेकर दो बोतल ग्लूकोज चढ़ाने के बाद ‌ डिस्चार्ज करने के लिए बोला था, लेकिन उसे अस्पताल से छुट्‌टी नहीं दी। उल्टा उससे ₹14000 मांगने लगा।  साथ ही  कहा गया कि पैसा दिए बगैर पत्नी को नहीं ले जा सकते।
..........................
मरीज ने पुलिस से मांगी मदद

महिला मरीज के पति ने पहले अस्पताल के सामने मिन्नतें की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने रात 10 बजे नौगढ़ थाना पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने भी देरी नहीं की और पैंथर दस्ता के साथ उपनिरीक्षक अवधेश सिंह को सदल बल के साथ मौके पर भेजा।  पुलिस ने महिला को अस्पताल से मुक्त कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । सुनीता ने थाना प्रभारी अतुल प्रजापति का शुक्रिया करते हुए अस्पताल के खिलाफ शिकायत भी दी है। 
........................

अस्पताल ने बताया आरोपों को निराधार 

इस मामले में अस्पताल के प्रबंधक सुजीत कुमार यादव  ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। अस्पताल के संचालक का कहना है कि उन्होने केवल महिला मरीज से ₹900 ही जमा कराया था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*