जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब स्कूल व आंगनवाड़ी में मिलेगा एक जैसा खाना, ऐसी है सरकार की तैयारी

गरम खाने को प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थित रसोई में ही तैयार किया जाएगा। इसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा कोटेदारों के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र को राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
 

सीडीओ साहब ने मीटिंग कर सबको समझाया

स्कूलों की रसोई में बनेगा भोजन

जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने दी विस्तार से जानकारी

उत्तर प्रदेश सरकार अब आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को भी गरम खाना परोसने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जिले में अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 साल से 6 साल तक के बच्चों को गर्म खाना दिया जाएगा और यह प्राथमिक व उच्चप्राथमिक विद्यालयों की मेन्यू के अनुसार होगा।  उससे  संबंधित एक मीटिंग मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी ने चर्चा की और हॉट कुक्ड योजना के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का के दौरान इस बात पर चर्चा की।

योजना व कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के 3 साल से 6 साल तक के बच्चों को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के मिड डे मील योजना के अंतर्गत गर्म खाना उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है। हॉट कुक्ड गरम खाने की व्यवस्था प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के मिड डे मील मेन्यू के अनुसार उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रति बच्चा 4:30 रुपए प्रतिदिन के दर से भुगतान होगा और प्रतिदिन 70 ग्राम तैयार गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

Hot Cooked food

गरम खाने को प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थित रसोई में ही तैयार किया जाएगा। इसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा कोटेदारों के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र को राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस योजना का अनुश्रवण व निगरानी  मासिक रूप से जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं सहयोग से योजना को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने का निर्देश दिया। इस दौरान बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। इन सभी अधिकारियों को इस योजना के मॉनिटरिंग और निरीक्षण के लिए आवश्यक सलाह दी गई, ताकि उच्च गुणवत्ता के साथ आंगनवाड़ी के छोटे बच्चों को नियमित रूप से गर्म खाना उपलब्ध हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*