जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आंगनवाड़ी केंद्रों पर हॉट कुक्ड भोजन योजना का शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों ने सराहा

24 नवंबर 23 को जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी केंद्र के 03-06 साल के बच्चों के लिए गर्म भोजन हॉटकुक्ड फूड योजना का शुभारंभ किया गया
 

कल्यानपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र पर प्रधान ने खिलाया भोजन

जिले भर में शुरू हो गयी योजना

अब आंगनवाड़ी में भी बच्चों को मिलेगा गर्म खाना

 

चंदौली जिले में आज दिनांक 24 नवंबर 23 को जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी केंद्र के 03-06 साल के बच्चों के लिए गर्म भोजन हॉटकुक्ड फूड योजना का शुभारंभ किया गया, जिसमें सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर 03-06 साल तक के बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों के रसोई घर में तैयार गर्म भोजन खिलाया गया।


हॉटकुक्ड योजना का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने शहाबगंज ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्र शहाबगंज तथा चकिया विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्र सिकंदरपुर में हॉटकुक्ड योजना का शुभारंभ करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को गर्म भोजन हॉटकुक्ड खिलाया। प्राथमिक विद्यालय सिकंदर पुर में जनप्रतिनिधियों सहित ग्राम प्रधान तथा विधायक प्रतिनिधि एवं समस्त विकासखण्ड स्तरीय एवं  अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

Anganwadi centers


बरहनी ब्लॉक के कल्यानपुर ग्राम सभा में भी ग्राम प्रधान गौतम तिवारी की देखरेख में हॉटकुक्ड भोजन देने की व्यवस्था की शुरुआत हो गयी। 
जिला कार्यक्रम अधिकारी चंदौली जया त्रिपाठी ने अवगत कराया कि जनपद चंदौली के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर अब बच्चों को हाटकुक्ड फूड योजना के अंतर्गत गर्म भोजन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रसोई में तैयार गर्म भोजन एडीएम मीनू के अनुसार प्रतिदिन 70 ग्राम भोजन खिलाया जायेगा, जिसके लिए आवश्यक धनराशि तथा राशन आपूर्ति का कार्य कोटेदार एवं ग्राम प्रधानों को प्रेषित किया जा रहा है। 
जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने हॉटकुक्ड फूड योजना में सभी ग्राम पंचायतों के माननीय ग्राम प्रधान महोदयों से अनुरोध किया कि हॉटकुक्ड योजना के सफल सुचारू संचालन के लिए अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

Anganwadi centers

आज ही समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा हॉटकुक्ड योजना का शुभारंभ कर दिया गया है। बरहनी, नियामाबाद ,सदर, चहनिया ,धानापुर, सकलडीहा ,नौगढ़  एवं दीन दयाल उपाध्याय नगर में भी सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों को भोजन कराकर हॉटकुक्ड फूड योजना का शुभारंभ किया गया ।

Anganwadi centers


इस अवसर पर विभिन्न विकास खंडों के 35 ग्राम पंचायतों के प्राथमिक विद्यालयों के परिसर आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु ग्राम प्रधान तथा संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा शिलान्यास भी किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*