जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हॉट कुक्ड योजना कागजों तक सीमित, कई जगहों पर बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन

चंदौली जिले के शासन के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाई जा रही हाट कुक्ड योजना कागजों में चल रही है। नौनिहालों को पका पकाया भोजन तो दूर पोषाहार भी नहीं मिल पा रहा है।
 

मिड डे मील योजना के तहत दिया जाना था गर्म भोजन

तीन से छह वर्ष तक के नौनिहालों को दिया जाना है भोजन

1877 आंगनबाड़ी केंद्रों में से कई पर पोषाहार की भी सही व्यवस्था नहीं 

 

चंदौली जिले के शासन के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाई जा रही हाट कुक्ड योजना कागजों में चल रही है। नौनिहालों को पका पकाया भोजन तो दूर पोषाहार भी नहीं मिल पा रहा है। भोजन व पोषाहार के नाम पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरम पूर्ति कर रही हैं। हालांकि जिला प्रशासन कहना कि जो आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय से दूर हैं, वहीं परेशानी आ रही है।

आपको बता दें कि दरअसल जनपद में 1877 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। इन केंद्रों में 1440 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ 213 मिनी कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई है। वहीं 1397 सहायिकाओं की तैनाती की गई है।

इसके तहत सभी खंड विकास स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि आपसी समन्वय व सहयोग से योजना का सफल संपादन करें। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त वाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यक्रम की मानीटरिंग करें, ताकि उच्च गुणवत्ता के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को नियमित गर्म खाना उपलब्ध हो सकें। इसमें ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों से भी शत प्रतिशत सहयोग की अपेक्षा की गई थी, लेकिन शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहालों को पका पकाया भोजन नहीं मिल पा रहा है।

विद्यालयों के अनुसार मेन्यू


आंगनबाड़ी केंद्र के तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय के मिड डे मिल योजना के अंतर्गत गर्म खाना उपलब्ध कराया जाना है। हॉट कुक्ड गर्म खाने की समस्त व्यवस्था प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के एमडीएम मेन्यू के अनुसार उपलब्ध की जानी है। गर्म खाना की व्यवस्था में तीन से छह वर्ष के बच्चों में प्रति बच्चा 4.50 रुपये प्रतिदिन की दर से प्रतिदिन 70 ग्राम तैयार गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाना है। गर्म खाना प्राथमिक विद्यालय के परिसर में स्थित रसोई में ही तैयार किया जाएगा। हॉट कुक्ड के लिए चावल व गेहूं खाद्य व रसद विभाग की ओर से कोटेदारों के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध कराया जाना है। योजना का अनुश्रवण मासिक रूप से जिला स्तरीय व खंड विकास स्तरीय गठित टास्क फोर्स की ओर से किया जाना है।

इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि हॉट कुक्ड योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहालों को पका पकाया भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है। यदि किसी आंगनबाड़ी केन्द्र पर किसी तरह की लापरवाही बरती जा रही तो इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*