विधायक सुशील सिंह की पहल पर धीना में रुकेगी हावड़ा मेल और फरक्का एक्सप्रेस, मिल गयी रेल मंत्री की मंजूरी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुशील सिंह को दी जानकारी
हावड़ा अमृतसर मेल का होगा ठहराव
बालुरघाट बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस भी रुकेगी
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट के विधायक सुशील सिंह की पहल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने धीना रेलवे स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दे दी है। इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिखकर विधायक के अवगत भी करा दिया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र में लिखा है कि 13005 अप और 13006 डाउन हावड़ा अमृतसर मेल एवं गाड़ी संख्या 15733 अप और 15734 डाउन बालुरघाट बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव के लिए अनुमति प्रदान कर दी गयी है। रेल मंत्री के पत्र मिलने के बाद विधायक सुशील सिंह ने रेल मंत्री का आभार जताया है।

सुशील सिंह ने इस पत्र को मीडिया के साथ साझा करते हुए बताया है कि उन्होंने 26 दिसंबर 2024 को रेल मंत्री से मिलकर जन सुविधाओं के देखते हुए धीना रेलवे स्टेशन पर अमृतसर हावड़ा मेल तथा फरक्का एक्सप्रेस को रोके जाने की जनता की मांग को उनके समक्ष रखा था। उसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उस पत्र का जवाब देते हुए सकारात्मक स्वीकृति प्रदान करती है।
विधायक सुशील सिंह ने इस पत्र को जारी करते हुए कहा है कि हावड़ा अमृतसर मेल तथा फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृत किए जाने के लिए वह सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*