जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फिर से बजा हुदहुदीपुर के प्रधान का डंका, दोबारा मिला डॉ राम मनोहर लोहिया प्रथम पुरस्कार ​​​​​​​

चंदौली जिले की ग्राम पंचायत हुदहुदीपुर को वाराणसी मण्डल में एक बार पुनः डॉ राम मनोहर लोहिया पंचायत सशक्तीकरण योजना अंतर्गत प्रथम पुरस्कार के लिए  चयन किया गया है।
 

 30 मार्च 2023 को भी मिला था लोहिया पुरस्कार

जानिए किन कार्यों के लिए फिर से मिला सम्मान

ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह का जलवा जारी 

 

चंदौली जिले की ग्राम पंचायत हुदहुदीपुर को वाराणसी मण्डल में एक बार पुनः डॉ राम मनोहर लोहिया पंचायत सशक्तीकरण योजना अंतर्गत प्रथम पुरस्कार के लिए  चयन किया गया है। पुरस्कार राशि की घोषणा होने के बाद ग्रामीणों ने प्रधान का माला पहनाकर सम्मान व स्वागत किया गया। 


          
बताया जा रहा है कि सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव में ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह द्वारा सबसे बड़ी विवादित जमीन पर बाउंड्री, मॉडर्न लाइब्रेरी, महाराणा प्रताप सरोवर, पंचायत भवन, नाली , सीसी मार्ग, पक्की नाली, गांव में प्रतिदिन साफ सफाई,  प्राथमिक विद्यालय का नया निर्माण, प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र का नया निर्माण, आंगनवाड़ी पोस्टर केंद्र का नया निर्माण, पशु चिकित्सालय का सुंदरीकरण, गांव में शहरों जैसा लाइटिंग आदि कार्य कराया गया है।

 उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों से ग्राम पंचायतों का चयन डॉ. राम मनोहर लोहिया पंचायत सशक्तीकरण योजना अंतर्गत वाराणसी मण्डल के चन्दौली जनपद के चहनियां ब्लाक से सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव का चयन पुनः लोहिया पुरस्कार के लिए हुआ है । 

वाराणसी मण्डल में पहला ग्राम पंचायत को पुरस्कार के लिए घोषणा किया गया है। इसके पहले भी एक वर्ष पूर्व 30 मार्च 2023 को डॉ. राम मनोहर लोहिया पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है । घोषणा होते ही ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने माला पहनाकर प्रधान को सम्मानित किया । 

इस दौरान प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि गांव में ईमानदारी पूर्वक कार्य कराने के लिए जिला पंचायत राज विभाग द्वारा चयनित हुआ है ।
         
इस अवसर पर बीएनबी स्कूल के प्रबंधक दीपक सिंह, जसवंत सिंह,ओमप्रकाश मिश्रा,सियाराम सिंह, सुदर्शन सिंह, भगवंत सिंह, अनिल सिंह,बाबू सिंह, सुदामा पाण्डेय,सुराहु राम आदि लोग उपस्थित थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*