जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छठ पर्व पर ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़, स्पेशल ट्रेनों के बावजूद बोगी में खड़े होने की जगह नहीं

गुरुवार को पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली डाउन ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। स्थिति यह रही कि मेल, एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी।
 

छठ पर्व पर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़

GRP-RPF और रेलवे स्टाफ लगातार कर रहे सहयोग

दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चलने के बावजूद भीड़ पर काबू नहीं

चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर एक सप्ताह से भारी भीड़ देखी जा रही है। कई शहरों से मे लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर लोग घर आने की कोशिश कर रहे हैं। गुरुवार को पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली डाउन ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। स्थिति यह रही कि मेल, एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी। कई यात्री तो जगह न मिलने के कारण शौचालयों तक में यात्रा करने को मजबूर दिखाई दिए।

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जीआरपी, आरपीएफ और वाणिज्य विभाग की टीमें सक्रिय रहीं। ट्रेनों के आगमन पर वे यात्रियों को चढ़ाने और उतारने में सहयोग करते दिखे ताकि भीड़ नियंत्रित रहे और भगदड़ की स्थिति न बने। देश के विभिन्न महानगरों — दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, पंजाब, बेंगलुरु आदि जगहों से लोग छठ पर्व मनाने के लिए अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। सभी अपने परिवार के साथ लोक आस्था के पर्व डाला छठ में शामिल होने की इच्छा से घर वापसी कर रहे हैं। इसी वजह से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी दबाव देखने को मिला।

पुरुषोत्तम, मगध, श्रमजीवी, विक्रमशिला, सीमांचल, पंजाब मेल, हावड़ा-अमृतसर, दून एक्सप्रेस, कालका मेल, महानंदा, शिप्रा, पूणे-दानापुर, लोकमान्य तिलक, जनता एक्सप्रेस, संघमित्रा, महाबोधि और जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ सिर चढ़कर बोलती रही। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, फिर भी भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही। स्टेशन परिसर में लोगों की चहल-पहल और घर लौटने की खुशी से माहौल पूरी तरह छठमय दिखाई दिया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*