जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क हादसे का कारण और उसके निराकरण में मददगार है iRAD एप्प, चंदौली कोतवाली सबसे आगे

सड़क राज्यमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना iRAD एप्प प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक जिला चंदौली में पिछले साल मार्च माह से लागू है। इस परियोजना में ARTO, पुलिस विभाग और चिकित्सा विभाग को जोड़ा गया है
 
iRAD एप्प का प्रशिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारी को दिया गया

 
सड़क राज्यमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना iRAD एप्प प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक जिला चंदौली में पिछले साल मार्च माह से लागू है। इस परियोजना में ARTO, पुलिस विभाग और चिकित्सा विभाग को जोड़ा गया है ।  NIC चंदौली ऐप से संबंधित समस्याओं का निवारण डिस्ट्रिक्ट रोलआउट मैनेजर गौरव पाण्डेय द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से  बेहतर ढंग से किया जाता रहा है ।

इस ऐप से से जिले में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया जा रहा है और  इन ब्लैक स्पॉटों पर आने वाले समस्याओं का निवारण  कर भविष्य में होने वाले सड़क हादसों को रोकने का प्रयास जारी है। चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 21.04.2022 को यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न थानों पर iRAD एप्प का प्रशिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारी को दिया गया।

IRAD

iRAD के नोडल श्री रघुराज द्वारा बताया गया कि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं और उसमे होने वाली मौतों की संख्या को कम करने में यह ऐप निश्चित रूप से बहुत कारगर और लाभदायक सिद्ध होगा । इस ऐप में अब तक जिले के सभी थानों से अंकित सड़क हादसों की संख्या इस प्रकार है ...

अलीनगर - 18
बबुरी -04
बलुआ -11
चकिया -16
चंदौली-21
धानापुर‐2
धीना‐2
मुगलसराय‐10
नौगढ़-8
शहाबगंज-7
सकलडीहा-3
सैयदराजा‐19
इलिया‐3

कुल प्रविष्ठियों की संख्या -124

प्रविष्टियों के अंकन के मामले में कोतवाली चंदौली 21 प्रविष्टियों के साथ प्रथम स्थान पर है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*