जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

16 आईएएस अफसरों को नई तैनाती, चंदौली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनीं हर्षिका सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किया के आदेश में चंदौली जिले में भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में हर्षिका सिंह की तैनाती की गई है।
 

देखिए 16 आईएएस अफसरों की तबादला सूची

चंदौली में हर्षिका सिंह की तैनाती

नए आईएएस अफसरों को मिली पोस्टिंग

उत्तर प्रदेश में 16 आईएएस अफसर को नई तैनाती देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है।  उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किया के आदेश में चंदौली जिले में भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में हर्षिका सिंह की तैनाती की गई है।

 उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 16 आईएएस अफसर को तबादला करते हुए नई जगह पर तैनाती दी है,  जिसमें पूजा गुप्ता, ध्रुव खड़िया, कीर्ति राज, शाहिद अहमद, हर्षिका सिंह, हिमांशु गुप्ता, जागृति अवस्थी, कंडारकर कमल किशोर, अंकिता जैन, सार्थक अग्रवाल, शाश्वत त्रिपुरारी, कृष्ण कुमार सिंह, दिव्या मिश्रा और प्रखर कुमार सिंह को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है।

यहां आप पूरी सूची देख सकते हैं..

--पूजा गुप्ता गाजियाबाद की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं

--ध्रुव खाडिया अयोध्या के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

--कृति राज फिरोजबाद के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

--शाहिद अहमद बस्ती के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

--कंडारकर कमल किशोर मेरठ के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

--हर्षिका सिंह चंदौली की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं

--हिमांशु गुप्ता उन्नाव के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने.

--जागृति अवस्थी प्रयागराज की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं

--अंकिता जैन कुशीनगर की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं

 --सार्थक अग्रवाल वाराणसी के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

--शाश्वत त्रिपुरारी मथुरा के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

--कृष्ण कुमार सिंह झांसी के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

--दिव्या मिश्रा बिजनौर की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं

--प्रखर कुमार सिंह कानपुर नगर के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

--राल्लापल्ली जगत साई बाराबंकी के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट

--मृणाली अविनाश जोशी गोरखपुर की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*