जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में तैनात IAS हर्षिका सिंह का तबादला और प्रमोशन, बन गयीं प्रयागराज की नयी CDO

संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में सदर तहसील में तैनात हर्षिका सिंह का तबादला और प्रमोशन हो गया है। उन्हें मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ संभागीय खाद्य नियंत्रक के रूप में प्रयागराज जिले में नई तैनाती दी गई है।
 

संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में सदर तहसील में तैनात थीं हर्षिका सिंह

मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ एक और जिम्मेदारी

संभागीय खाद्य नियंत्रक के रूप में भी मिला चार्ज

प्रयागराज जिले में दो-दो पदों की मिली जिम्मेदारी  

 

चंदौली जनपद में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में सदर तहसील में तैनात हर्षिका सिंह का तबादला और प्रमोशन हो गया है। उन्हें मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ संभागीय खाद्य नियंत्रक के रूप में प्रयागराज जिले में नई तैनाती दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार की देर रात किए गए भारी भरकम तबादले में कई जिलों के जिलाधिकारी समेत 33 आईएएस अधिकारी और तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों के अलावा 24 पीपीएस अफसर का तबादला किया गया है।


 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई तबादला सूची के अनुसार चंदौली जनपद में तैनात संयुक्त मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह को अब नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें प्रयागराज जनपद का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है, क्योंकि यह पद पिछले कुछ दिनों से खाली था। वहां पर तैनात चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली जनपद का नया जिलाधिकारी बना दिया गया था। इसके साथ ही साथ उन्हें संभागीय खाद्य नियंत्रक का भी चार्ज दिया गया है। अब वह प्रयागराज जिले में इन दोनों पदों की जिम्मेदारी संभालेंगी। इसके पहले भी वह प्रयागराज में बतौर एसडीएम के रूप में कार्यकर कर चुकी हैं।

आपको बता दें कि हर्षिका सिंह चंदौली जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात की गई थीं। लगभग डेढ़ साल तक इन्होंने सदर तहसील में उप जिलाधिकारी के रूप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्य किया है। उनकी कार्यशैली को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इनको मुख्य विकास अधिकारी के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा इन्हें आरएफसी का भी चार्ज दिया गया है।

 IAS Harshika Singh Promoted

जनपद चंदौली में इन्हें नवंबर 2023 में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया था, जहां पर कुछ दिनों तक इन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में कार्य किया। उसके बाद इनकी तैनाती सदर तहसील में कर दी गई थी।

 2021 बैच की आईएएस हर्षिका पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली बतायी जा रही हैं। वैसे अगर देखा जाय तो मूल रूप से प्रयागराज के पड़ोसी जिले कौशांबी जिले के टीकरी नागी गांव की रहने वाली हर्षिका ने दसवीं में होली चाइल्ड स्कूल से 94 फीसदी अंकों के साथ और 12वीं डीपीएसजी मेरठ रोड से 94 फीसदी अंकों के साथ पास किया था।  इसके बाद बीटेक सिविल इंजीनियरिग आईईटी लखनऊ से 2017 में की। वह बीटेक में वह अपने ब्रांच में टॉपर रह चुकीं थीं। 2017 से ही उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी थी। हर्षिका के पिता अवधेश कुमार व्यवसायी और मां स्नेह प्रभा सिंह गृहिणी हैं। उनके छोटे भाई दीपक सिंह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 2017 में पढ़ाई पूरी होने के बाद आईएएस बनने का निर्णय लिया था।  2021 में यूपीएससी में चयनित होने से पहले हर्षिका ने यूपी पीसीएस परीक्षा-2020 में 15वां रैंक हासिल किया था, जिसके बाद पहली तैनाती प्रयागराज में बतौर एसडीएम के रूप में हो गई थी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*