जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नकली सोने पर बैंक से ले लिया 61 लाख का लोन, ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

इस पूरे मामले में बैंक का सोनार भी मिला हुआ है। इस मामले के उजागर होते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने इस पूरे मामले में कार्यवाही करने का मन बना लिया। इसके बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधीक्षक को देकर मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
 

सैयदराजा के ICICI बैंक का मामला

बैंक के सोनार समेत 4 लोग हैं शामिल

बैंक के ऑडिटर ने पकड़ा घोटाला

सैयदराजा थाने में दर्ज हो गया है मुकदमा

चंदौली जिले के सैयदराजा बाजार में स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से नकली सोना गिरवी रखकर 61 लाख 75 हजार रुपए के लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है और इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कराई गई है। इस पूरे घोटाले में बैंक का अधिकृत सोनार शिवम वर्मा भी शामिल बताया जा रहा है।

ICICI Bank

 इस मामले की जानकारी आईसीआईसीआई बैंक के ऑडिटर कमल किशोर गुप्ता ने 11 अक्टूबर 2022 को शाखा के दौरे के दौरान जांच पड़ताल कर पता लगाया था, जिसमें यह पता चला कि मेटल पर बहुत ही सफाई के साथ सोने की पॉलिश चढ़ाकर यह सोना तैयार किया गया था, जिसे बैंक के अधिकृत सोनार से मिलकर नकली सोने के आधार पर बैंक से भारी-भरकम का लोन लेने की योजना बनाई गई थी।

 

 मामला प्रकाश में आने पर बैंक उच्च अधिकारियों के साथ बैंक के अधिकारी संजय पांडेय ने 7 जून को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से मिलकर पूरे मामले को अवगत कराया और कार्यवाही की मांग की। इसी मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार कि आईसीआईसीआई बैंक के अधिकृत सोनार शिवम वर्मा व लोन लेने वाले जेवरियाबाद के किशन सिंह व ऋषभ सिंह तथा बिहार के हैदर इदरीसी के खिलाफ धारा 406, 420, 468, 471 और 120 बी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 

 जानकारी में बताया जा रहा है कि सैयदराजा बाजार में स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा पिछले एक दशक से संचालित है। बैंक के लोग काफी कारोबार भी करते हैं। यहां पर सोने के बदले लोन देने का एक ऑफर शुरू किया गया था और यहां रखे जाने वाले गहने की जांच पड़ताल के लिए बैंक ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सोनार शिवम वर्मा की भी नियुक्ति थी। इसी योजना का लाभ उठाने के लिए शातिर सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेवरिया बाद के रहने वाले किशन सिंह और ऋषभ ने भभुआ बिहार के रहने वाले हैदर इदरीसी के साथ गोल्ड लोन लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने काफी मात्रा में बैंक में सोना दिया और उसका निरीक्षण करा कर उसकी गुणवत्ता के आधार पर अपने लिए 61,75,444 का लोन भी स्वीकृत करा लिया।

ICICI Bank

 इस भारी-भरकम लोन की जांच पड़ताल के लिए जब बैंक कमल किशोर गुप्ता 11 अक्टूबर 2022 को बैंक की शाखा में पहुंचे तो उन्होंने अपने ऑडिट के दौरान इस गोलमाल की जानकारी पकड़ ली और जांच में पता चला कि मेटल पर सोने की पॉलिश चढ़ाकर नकली सोना तैयार किया गया है और इस पूरे मामले में बैंक का सोनार भी मिला हुआ है। इस मामले के उजागर होते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने इस पूरे मामले में कार्यवाही करने का मन बना लिया। इसके बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधीक्षक को देकर मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 इस मुकदमे दर्ज होने के बाद सैयदराजा थाने के कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके सभी आरोपियों के खिलाफ विवेचना शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस घोटाले में शामिल चारों शातिरों को पकड़ लिया जाएगा।
 

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*