जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिकंदरपुर में अवैध रूप से संचालित थी डिस्पेंसरी सीज, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग ने की छापेमारी

स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में डाक्टर जुबैर की डिस्पेंसरी होने पर शिकायत के आधार पर नोटिस चस्पा कर डिस्पेंसरी को सीज कर दिया गया।
 

अवैध तरीके से चल रही थी क्लीनिक

 अफसरों की छापेमारी के बाद कर दिया गया सील

बिना पंजीकरण के डिस्पेंसरी संचालकों में हड़कंप

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत सिकंदरपुर कस्बा में अवैधानिक तरीके से बिना स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजीकृत डिस्पेंसरी पर विभाग ने बुधवार को छापेमारी कर नोटिस चस्पा कर सील कर दिया। कार्रवाई को लेकर अवैध व बिना पंजीकरण के डिस्पेंसरी संचालकों में हड़कंप मची रही।

बताते चलें कि सिकंदरपुर कस्बा निवासी रुस्तम अली अंसारी व अन्य ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी से 3 जनवरी को लिखित शिकायत में अवैध रूप से संचालित हो रहे डिस्पेंसरी की जानकारी दी थी। डॉक्टर जुबैर ने अवैधानिक तरीके से डिस्पेंसरी चला रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डिस्पेंसरी संचालक के पास चिकित्सक होने की कोई डिग्री नहीं है। जिनके द्वारा मरीजों का इलाज और दवाएं देने का कार्यवाही किया जाता है।

illegal Clinic Seized

शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर यूके राय ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर अनूप कुमार व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर विकास सिन्हा को जांच कर कार्रवाई करने को निर्देश दिया था। 

स्वास्थ्य विभाग ने कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक हरेंद्र यादव, कांस्टेबल संतोष राय, फूलचंद्र के साथ बुधवार को सिकंदरपुर में स्थित डिस्पेंसरी पर दमक पड़े। छापेमारी के दौरान डिस्पेंसरी बंद पाई गई। 

संचालक से संपर्क करने पर बाहर होने की बात की गई। स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में डाक्टर जुबैर की डिस्पेंसरी होने पर शिकायत के आधार पर नोटिस चस्पा कर डिस्पेंसरी को सीज कर दिया गया। इस मामले को लेकर क्षेत्र के संचालित निजी चिकित्सालयों के संचालकों में हड़कंप मची रही।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*