लतीफशाह डैम के पास मछलियों का अवैध धंधा, ऐसे गुंडई करते हैं फर्जी ठेकेदार
एक युवक को लाठी डंडे से पीटकर किया बेहोश
लतीफशाह राइट बड़ी नहर में मछली पकड़ने की शिकायत
अभी तक नहरों व माइनरों का नहीं हुआ है ठेका
चंदौली जिले के चकिया में अवैध तरीके से मछलियों का व्यापार करने वाले फर्जी मछली ठेकेदारों का आतंक इस वक्त लतीफशाह बांध व इसके आसपास जोरों पर चल रहा है। शनिवार की शाम मछलियों का अवैध व्यापार करने वाला एक फर्जी मछली ठेकेदार द्वारा गांधीनगर गांव निवासी जय हिन्द पुत्र लालता को लाठी डंडे से पीट कर लतीफशाह कुंड के पास बेहोश कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि युवक की सिर्फ गलती इतनी थी कि वह राईट बड़ी नहर में छोटी मछली पकड़ रहा था। यह देख फर्जी ठेकेदार ने अपने आप को ठेका लेने का धौंस जमाते हुए युवक पर ताबड़तोड़ लाठी से प्रहार कर बेहोश कर दिया। ठेकेदार द्वारा युवक को लाठी से पीटते वक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि शनिवार की शाम मछलियों का अवैध करने वाले फर्जी ठेकेदार द्वारा गांधीनगर निवासी युवक को लतीफ शाह स्थित कुंड के पास लाठी से जमकर पिटा गया। युवक मौके पर ही बेहोश हो गया। किसी तरह इन दबंग व मनबढ़ किस्म के फर्जी ठेकेदारों से जान बचाकर भाग निकला। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि लतीफशाह स्थित राइट बड़ी नहर में छोटी मछली पकड़ने का कार्य कर रहा था।
मछली पकड़ते युवक को देख फर्जी ठेकेदार ने दौड़ा लिया और दौड़ाते दौड़ाते लतीफ शाह कुंड के नीचे ले जाकर लाठी से जमकर पिटाई किया। इसके बाद फर्जी ठेकेदार ने हवाला दिया कि वह राईट बड़ी नहर का ठेका लिया है, इसमें जो मछली मारेगा उसकी खैर नहीं है।
वास्तविकता ये है कि इन फर्जी ठेकेदारों का ठेका नहीं है। सभी ठेका नहर व माइनरों का फिलहाल रद्द है। यह ठेकेदार सिर्फ अपनी दबंगता दिखाते हुए लोगों को डरा धमका कर मछलियों का अवैध कारोबार करते हैं। फर्जी ठेकेदार द्वारा युवक को पीटते वक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। वीडियो में पीटे जाने वाला युवक गांधीनगर का निवासी जय हिन्द पुत्र लालता बताया जा रहा है।
क्या कहते हैं सिंचाई विभाग के अधिकारी
सिंचाई विभाग के आला अधिकारी बता रहे हैं कि लतीफशाह स्थित लेफ्ट व राइट बड़ी व छोटी नहरों का अभी तक ठेका नहीं हुआ है। सभी ठेके को फिलहाल रद्द किया गया है। यदि पुराने ठेकेदार ठेका लेने का धौंस जमा कर अवैध तरीके से मछलियों का व्यापार कर रहे हैं तो कार्यवाई जरूर की जाएगी।
क्या कहते हैं पुलिस क्षेत्राधिकारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। मामले की जांच कराकर फर्जी ठेकेदार के ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह का कारनामा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*