जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अवैध खनन के खिलाफ SDM अनुपम मिश्रा का एक और एक्शन, सीज हो गयी जेसीबी

अधिकारियों की गाड़ी आती देख खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने लगे। इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस की मदद से एक जेसीबी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
 

खनन माफिया रात में करते थे खुदाई का काम

अंधेरी रातों में SDM अनुपम मिश्रा ने मारा छापा

गांव में खनन के काम में लगी जेसीबी हुयी सीज

चंदौली के पंडित दीनदयाल तहसील के पटपरा गांव में अवैध खुदाई करते समय एक जेसीबी को एसडीएम अनुपम मिश्रा के साथ खनन अधिकारी ने देर रात को पकड़ कर सीज कर दिया। जबकि मौके से कई खनन कारोबारी अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में सफल रहे। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि अवैध खुदाई करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Illegal Mining

जानकारी के अनुसार पीडीडीयू नगर तहसील अंतर्गत पटपरा गांव में कई दिनों से खनन माफिया अवैध खुदाई करते थे। इनका काम करने का तरीका कुछ अलग था। रात 9 बजे अवैध खुदाई करने के लिए खनन माफिया अपने काम पर लग जाते थे, और सुबह के समय काम बंद कर दिया करते थे।किसी तरह इसकी सूचना पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा को मिली। इसी क्रम में  देर रात पटपरा गांव में अवैध खुदाई कर रहे जेसीबी को पकड़ने के लिए एसडीएम और खनन अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों की गाड़ी आती देख खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने लगे। इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस की मदद से एक जेसीबी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। वहीं मौके से कई खनन कारोबारी अपना ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागने में सफल रहे।

इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि पटपरा गांव में अवैध खुदाई करते समय एक जेसीबी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। अवैध खुदाई करने वालों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। जो भी जेसीबी मालिक अवैध रूप से खनन करेगा, उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई होगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*