जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जहां चलेगा अवैध वाहन स्टैंड, नप जाएंगे वहां के थानेदार व कोतवाल, डीआईजी साहब का है फरमान

साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई करने के साथ लोगों को जागरूक करें। उन्होंने एसपी डॉ. अनिल कुमार को निर्देश दिया कि जो शिकायतों का समाधान समय पर कराएं।
 

डीआईजी ओम प्रकाश सिंह का है आदेश

चंदौली में नहीं चलने चाहिए एक भी अवैध वाहन स्टैंड

लापरवाह थानेदारों व कोतवालों पर होगी कार्रवाई

चंदौली जिले में डीआईजी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि जिले में अगर कहीं अवैध वाहन स्टैंड का संचालन हुआ तो थाना प्रभारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाकर अवैध वाहन स्टैंड बंद कराने के निर्देश दिए। वह बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

आपको बता दें कि डीआईजी ने कहा कि बकरीद पर थाना प्रभारी चौकसी बढ़ाकर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखें। उन्होंने पशु तस्करी रोकने, अपराधियों पर गैंगस्टर लगाने और उनकी अवैध संपत्तियां कुर्क करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी कमरों से बाहर निकलें और जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान करें।

DIG OP Singh order

बताते चलें कि जनसुनवाई में पीड़ितों की बात शिकायत सुनें और बीट प्रभारियों की हर हफ्ते समीक्षा करें। साइबर क्राइम के शिकार व्यक्ति को बेवजह मत दौड़ाएं। साइबर थाने में उसका मुकदमा तत्काल दर्ज किया जाए। उसके बाद जिला प्रभारी तय करेंगे कि मामले की विवेचना किससे कराएंगे। साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई करने के साथ लोगों को जागरूक करें। उन्होंने एसपी डॉ. अनिल कुमार को निर्देश दिया कि जो शिकायतों का समाधान समय पर कराएं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*