चंदौली जिले में सावधान रहें लोग, जानलेवा साबित हो सकती है लू, ऐसी है मौसम विभाग की चेतावनी
लगातार बढ़ रही है गर्मी
इसीलिए मौसम विभाग ने दी चेतावनी
20 जून तक हीट वेब का अलर्ट जारी
इस बार जिले में तापमान रिकार्ड तोड़ने में लगा हुआ है। चंदौली में मई के अंतिम सप्ताह से तापमान ने छलांग लगाई तो फिर बढ़ता ही गया। 28 और 29 मई को अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया था। उसके बाद मौसम बदलने से पांच जून तक तापमान 45 डिग्री से भी नीचे आग गया था। छह जून को अधिकतम तापमान फिर बढ़कर 46 डिग्री हुआ जो 12 जून तक इसी स्थिति में लगातार बरकरार रहा। इसके बाद 13 जून को तापमान 47 डिग्री पहुंचने से हालात और भयावह हो गए।
आपको बता दें कि 15 जून तक अधिकतम तापमान 47 और न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार को एक डिग्री कम होकर अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम 33 डिग्री पहुंच गया लेकिन गर्मी जस की तस बनी हुई है। सोमवार को भी यही स्थिति रही। गर्म हवाओं से जनजीवन बेहाल है।
राज्य मौसम विभाग ने 20 जून तक हीट वेब का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को धूप में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। मौसम विज्ञानी अतुल सिंह ने बताया कि 20 जून के बाद मानसून आने की संभावना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*