जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ये हैं आयकर विभाग के कंट्रोल रूम के नंबर, इन पर करिए चुनावी लेन-देन की शिकायत

 इसके अलावा लोगों को आयोग का एक फैक्स नंबर भी बताया जा रहा है, जहां पर निर्वाचन के दौरान पैसे के लेनदेन और काले धन संबंधी शिकायतें की जा सकती हैं।
 

 टोल फ्री नंबर 1800-18075- 40 करें शिकायत

व्हाट्सएप नंबर 638-873-6373 भेजें मैसेज

0522-2233306 पर आयोग को सीधे करें फैक्स

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर  आयकर विभाग के द्वारा भी कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ वहां पर एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है ताकि चुनाव के समय उसे पर नगदी और काले धन से संबंधित शिकायतें की जा सकें।

 इस बात की जानकारी देते हुए चंदौली जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आयकर विभाग द्वारा एक कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 1800-18075- 40 है। इसके अलावा एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर लोग अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं या उस पर मैसेज भेज सकते हैं। व्हाट्सएप के लिए 638-873-6373 नंबर जारी किया गया है।

 इसके अलावा लोगों को आयोग का एक फैक्स नंबर भी बताया जा रहा है, जहां पर निर्वाचन के दौरान पैसे के लेनदेन और काले धन संबंधी शिकायतें की जा सकती हैं। उसके लिए 0522-2233306 पर सीधे फैक्स किया जा सकता है।

 बताया जा रहा है कि आयकर विभाग द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम पर टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाना है, ताकि निर्वाचन में किसी भी तरह की सूचना आसानी से आम जनता निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लायी जा सके और तत्काल इस पर कार्यवाही की जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*