जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में किया ध्वजारोहण, अन्य कार्यक्रमों में हुए शामिल

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद चंदौली ऊंचाइयों के पथ पर अग्रसर है। जनपद में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य किया जायेंगा।
 

चंदौली में मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

लोगों ने देश अखंडता बनाए रखने का लिया संकल्प

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय गान के उपरांत सभागार में उपस्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मान कर देश की आजादी दिलाने वाले बीर सपूतों को नमन कर उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

उन्होंने संबोधन से पहले जनपद के समस्त निवासी को 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने संविधान की जिक्र करते हुए बताया कि पूरे देश में भारत देश का संविधान बहुत अच्छा है। इसके अलावा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के दौरान बीर सपूतों की बलिदान एवं आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Independence Day 2024

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद चंदौली ऊंचाइयों के पथ पर अग्रसर है। जनपद में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य किया जायेंगा। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि शासन द्वारा सौंपे गये दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने का निरन्तर प्रयास कर आमजन में विश्वास उत्पन्न करें तथा आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान करनें का भी पूरा प्रयास करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया। 

Independence Day 2024

इसके अलावा जनपद में समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय गान का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Independence Day 2024

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत चंदौली शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही उपस्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवं सम्मान किया गया। कहा कि देश के प्रगति में हम सभी का योगदान बराबर हैं। ऐसे में हमें देश की अखंडता को कायम रखने के लिए सामूहिक संकल्प लेने की जरूरत हैं।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट विराग पाण्डेय, अविनाश कुमार सहित अन्य कलेक्ट्रेट अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*