जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम, मरूई गांव में झंडा फहराएंगे मंत्री अनिल राजभर

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न समारोह आयोजित किए जाएंगे। प्रातः 7 बजे से चलने वाला यह कार्यक्रम पहले कई घंटे तक जारी रहेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों में छात्रों द्वारा प्रभात फेरी और विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
 

विद्यालयों में छात्रों द्वारा प्रभात फेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम

सभी सरकारी कार्यालयों पर होगा ध्वजारोहण

मरूई ग्राम में आ रहे मंत्री अनिल राजभर

 चंदौली जिले में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न समारोह आयोजित किए जाएंगे। प्रातः 7 बजे से चलने वाला यह कार्यक्रम पहले कई घंटे तक जारी रहेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों में छात्रों द्वारा प्रभात फेरी और विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान और शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि दिए जाने का कार्यक्रम है।

https://youtube.com/shorts/N6-AYZHUR-4?feature=share

जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से सूचना विभाग ने प्रोटोकॉल जारी करके बताया कि  श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर एवं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे  की गरिमामयी उपास्थित में दिनांक 15 अगस्त, 2024 को बरहनी विकास खंड के मरूई ग्राम में  प्रातः 10 बजे  अमृत सरोवर पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में वृहद कार्यकम आयोजित होगा, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ अन्य लोग शिरकत करेंगे।

Independence Day 2024 Ministe

इसके पहले सभी कार्यालयों पर 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसमें सभी जिलास्तर के अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

Independence Day 2024 Ministe

इसके अलावा जिले भर में आयोजित होने वाले सरकारी स्तर पर कार्यक्रमों को आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं...

Independence Day 2024 Ministe

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*