लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनेगा लॉकर लूट को मुद्दा बनाने की तैयारी, लूटकांड की दूसरी बरसी पर बैंक पर आंदोलन
दशहरे बाद डीएम-एसपी से मिलेंगे पीड़ित लॉकरधारी
मामले में पुलिस ने की है केवल खानापूर्ति
बैंक की लापरवाही उजागर होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं
बैंक मामले को लटकाने और पीड़ितों को परेशान करने के मूड में
चंदौली जिले में इंडियन बैंक के पीड़ित लॉकरधारियों ने रविवार को जिला मुख्यालय पर एक मीटिंग करके न्यायालय में चल रहे मुकदमे की स्थिति व आगे की रणनीति पर चर्चा की। लॉकरधारियों ने जिले की पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था के द्वारा किए जा रहे टालमटोल वाले रवैए और बैंक प्रबंधन के द्वारा मामले को लटकाने की कोशिशों पर भी चर्चा की गयी। बैंक की उपभोक्ता विरोधी नीति को अगले लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाने की बात पर सभी ने सहमति जतायी। दशहरे के बाद नए पुलिस कप्तान व जिलाधिकारी से मिलकर मामले को उनके संज्ञान में डालने की पहल की जाएगी।
पीड़ित लॉकरधारी के मुआवजे के संदर्भ में आगे की रणनीति पर चर्चा के दौरान कहा कि इसे अगले लोकसभा चुनाव का मुद्दा बनाया जाएगा, क्योंकि सत्तापक्ष के लोगों ने पीड़ितों को केवल कागजी आश्वासन दिया है, लेकिन मामले में किसी ने कोई ऐसी पहल नहीं की, जिससे ये पता चल सके कि जिले के सांसद व विधायक वाकई पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं।
इसके साथ ही साथ मामले में इंडियन बैंक प्रबंधन और उनके रवैया पर नाराजगी जाहिर की गई, क्योंकि बैंक प्रबंधन ने लापरवाही उजागर होने के बाद किसी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही साथ पीड़ित लाकर धारी ने इस बात के रणनीति बनाई की घटना की दूसरी बरसी पर एक बार फिर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करके इस मुद्दे को एक बार फिर से उछाला जाएगा, क्योंकि इस मामले में प्रशासन और बैंक का रवैया हमेशा पीड़ित लॉकरधारियों के विरोध में रहा है।
जिला मुख्यालय पर बैठक के बाद सभी लॉकरधारियों ने भी इस बात पर सहमति जताई कि हम सब आंदोलन को अंत तक चलाएंगे और इस आरपार की लड़ाई में कोई पीछे नहीं हटेगा। बैंक से हम अपना हक लेकर रहेंगे, ताकि बैंक अपनी गलती का एहसास कराया जा सके।
इस मीटिंग में विजय तिवारी, राखी, रेखा सिंह, रामेश्वर सिंह, रिंकू कुमारी, शुभम तिवारी, तक्ष प्रताप सिंह, श्रीकांत सिंह, अधिवक्ता आरके सिंह, संतोष सिंह, डबलू सिंह समेत कई पीड़ित लॉकरधारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*