अक्तूबर-नवंबर और दिसंबर में इन रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी, बुक करा सकते हैं अपना टिकट

भारतीय रेल ने की त्योहारी सीजन की तैयारी
दशहरा-दिवाली व छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा
आने जाने के लिए इन ट्रेनों में करा सकते हैं रिजर्वेशन
त्योहार पर घर आने जाने वालों के लिए मौका
भारतीय रेल ने त्योहारी सीजन दशहरा, दिवाली व छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू कर दी हैं। नई दिल्ली, मुरादाबाद, मुंबई, अहमदाबाद, पटना, जम्मू जैसे शहरों के बीच ट्रेनों का संचालन होगा। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से इन रूट के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। वाराणसी समेत पूर्वांचल के लोगों को फायदा होगा। कई और ट्रेनें अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में चलेंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनें स्पेशल के तौर पर चलाई जा रही हैं। छह नवंबर से एक दिसंबर तक वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर 04080/04079 स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा।
ट्रेन संख्या 04049 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 7.20 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। जबकि 04079 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को कैंट से शाम 6.35 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 9 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ व प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
22 अक्तूबर से वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन
22 अक्तूबर से 28 नवंबर तक वाराणसी-कटड़ा के बीच 01654/01653 मां वैष्णो देवी कटड़ा -वाराणसी स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन 01654 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कटड़ा से रात 11.20 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 11:55 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी।
जबकि कैंट स्टेशन से यह ट्रेन संख्या 01653 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को सुबह 06.20 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन उधमपुर(शहीद कैप्टन तुषार महाजन), जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ व सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
हफ्ते में एक मुंबई जाने का मौका
29 नवंबर से एक दिसंबर तक मुंबई-वाराणसी के बीच सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर को मुंबई सेंट्रल से बुधवार की रात साढ़े दस बजे खुलेगी और 09184 बनारस-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बनारस स्टेशन से हर शुक्रवार को रवाना होगी।
पटना-अहमदाबाद के लिए भी ट्रेन
अहमदाबाद से पटना के बीच 27 नवंबर से अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक ट्रेन और 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन दोनों दिशाओं में कैंट स्टेशन से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन छायापुरी, रतलाम, कोटा, मथुरा, कासगंज, कानपुर, लखनऊ और जौनपुर, वाराणसी होते हुए पटना जाएगी।
ओखा से बनारस होकर स्पेशल ट्रेन
28 नवंबर से लेकर दो दिसंबर के बीच ओखा-नाहरलगुन साप्ताहिक ट्रेन का संचालन हो रहा है। 09525/09526 ओखा-नाहरलगुन साप्ताहिक ट्रेन का संचालन सात फेरों के लिए बढ़ाया गया है। यह ट्रेन ओखा, द्वारिका, राजकोट, अहमदाबाद, गोधरा, उज्जैन, ग्वालियर, इटावा, प्रयागराज, बनारस, कैंट स्टेशन होते हुए बलिया, छपरा, हाजीपुर, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, रंगिया होकर नाहरलगुन अप-डाउन करेगी। 29 नवंबर से लेकर दो दिसंबर तक 07651/07651 जलना-छपरा साप्ताहिक ट्रेन का संचालन होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*