1 जुलाई से नही बदलेगा रेलवे का टाइम टेबल, आ गया रेलवे का फरमान
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/client/88752/uploaded/6d7f820beaba5f9568fd3b8f1023caf8.jpg)
नई समय सारणी लागू होने का आदेश हुआ स्थगित
अब 1 जनवरी से लागू होगा नया टाइम टेबल
रेलवे की नई समय सारणी 1 जनवरी 2025 से होगी लागू
एक जुलाई से लागू होने जा रहे नए टाइम टेबल को भारतीय रेलवे ने रोक दिया है। नई समय सारिणी को लागू करने के निर्णय फिलहाल रेलवे ने खास कारणों से स्थगित कर दिया गया है। साथ ही साथ वर्तमान समय में चल रहे टाइम टेबल को ही 31 दिसंबर 2024 तक विस्तार दे दिया गया है। अब नई समय सारिणी एक जनवरी 2025 से लागू होगी।
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/static/themes/1/88752/3552/images/Hariom---CPS.jpeg)
रेल सूत्रों के अनुसार महाकुंभ के दौरान 1200 स्पेशल ट्रेनें चलनी हैं, ऐसे में इन ट्रेनों को भी समय सारिणी में जगह दी जा सकती है। इसी कारण से बोर्ड ने समय सारिणी को लागू करने के लिए पुराने आदेश पर रोक लगा दी है। इसके अलावा 102 वंदे भारत, प्रयागराज जंक्शन से शिफ्ट होकर सूबेदारगंज से चलनी वाली ट्रेनें और एनसीआर की 60 से अधिक ट्रेनों पर नई समय सारिणी पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।
नए आदेश से ट्रेनों के आगे से जीरो नंबर हटाने की प्रक्रिया को भी झटका लगेगा और अब दिसंबर तक ट्रेनें जीरो अंक के साथ ही चलेगी।
संजय आर नीलम ने उत्तर मध्य रेलवे समेत सभी जोनल रेलवे को पत्र जारी कर कहा है कि वर्तमान समय सारिणी 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। एक जनवरी 2025 से नई समय सारिणी लागू की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*