इस साल शुरू हो जाएगा इंडो-इजराइल एक्सीलेंस सेंटर, 1 करोड़ 76 लाख की मिली दूसरी किस्त

चंदौली के किसानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान
किसानों को सीखने को मिलेगी खेती की नयी तकनीक
इस साल मिल जाएगा एक्सीलेंस सेंटर का तोहफा
दूसरी किश्त जारी होने से जल्द काम पूरा होने के संकेत
चंदौली जिले में इस साल इंडो-इजराइल एक्सीलेंस सेंटर की सौगात मिल जाएगी। इससे किसानों को नर्सरी में उन्नत किस्म के बीज और रोगमुक्त सब्जियों के पौधे उपलब्ध होंगे। सब्जी के क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले को नई पहचान मिलेगी। वहीं किसान अर्थिक रूप से समद्ध होंगे। इसके लिए माधोपुर में करीब 10 हेक्टेयर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की इंडो इजराइल सेंटर का निर्माण हो रहा है।

आपको बता दें कि वर्तमान समय में बाउंड्रीवाल और प्रशासनिक भवन का पहला तल बनकर तैयार हो गया है। अब पाली हाउस सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए शासन से एक करोड़ 76 लाख की दूसरी किस्त भी भेज दी गई है।
आकांक्षात्मक जिलों में शामिल चंदौली जिले के धानापुर विकास खंड के माधोपुर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक नर्सरी तैयार करने के लिए उद्यान विभाग की ओर से करीब 10 हेक्टेयर में इजराइल के सहयोग से इंडो इजराइल सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल सेंटर स्थापित किया जा रहा है। इसमें करीब 6 करोड़ 66 लाख 42 हजार रुपये खर्च होंगे। शासन से जारी पहली किश्त एक करोड़ 76 लाख रुपये की धनराशि से बाउंड्रीवाल और प्रशासनिक भवन का पहला तल बनकर तैयार हो गया है। अब शासन से दूसरी किश्त भी एक करोड़ 76 लाख रुपये जारी कर दी गई है।
इस सम्बंध में जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र दुबे ने बताया कि जिले में एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इससे साल के अंत तक एक्सीलेंस सेंटर की सौगात मिलने की उम्मीद है। बाउंड्रीवाल और प्रशासनिक भवन का पहला तल बनकर तैयार हो गया है। शासन से जारी दूसरी किस्त से पाली हाउस सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इसको इस साल किसानों को समर्पित कर दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*